Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 23:36 IST

T20 वर्ल्ड कप से पहले मेजबान अमेरिका का बड़ा दांव, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया हेड कोच

मेजबान अमेरिका ने T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा दांव खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को हेड कोच नियुक्त किया है।

Edited by: DINESH BEDI
American Cricket Team
स्टुअर्ट लॉ बने अमेरिका के हेड कोच | Image:AP
Advertisement

T20 World Cup 2024: सुपर पावर अमेरिका क्रिकेट इतिहास में पहली किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है। वेस्टइंडीज के साथ संयुक्त तौर पर अमेरिका जून में T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इस मेगा इवेंट से पहले मेजबान अमेरिका ने बड़ा दांव चला है। 

अमेरिकी क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप से पहले अपने पड़ोसी कनाडा के साथ T20 सीरीज खेल रही है, जो उसकी तैयारियों का हिस्सा है। अमेरिका को इस बड़े टूर्नामेंट से पहले कुछ और मैच भी खेलने हैं, लेकिन इस बीच अमेरिका ने बड़ा ऐलान किया है। अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ को मेंस क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। 

Advertisement

क्या होगा स्टुअर्ट का पहला असाइनमेंट?

स्टुअर्ट लॉ अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम से जुड़ेंगे। बता दें कि अमेरिका टेक्सास के ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट परिसर में 21, 23 और 25 मई को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए 54 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक टेस्ट मैच खेल चुके लॉ ने कहा- 

Advertisement

इस समय अमेरिकी क्रिकेट से जुड़ना एक रोमांचक अवसर है। अमेरिका इस खेल में सबसे मजबूत एसोसिएट देशों में से एक है और मेरा मानना है कि हम आगे चलकर एक मजबूत टीम तैयार कर सकते हैं। पहला काम बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम को तैयार करना होगा और फिर अपने घरेलू विश्व कप पर नजरें जमानी होंगी जो बहुत बड़ा होगा।

इस 55 वर्षीय खिलाड़ी का कोचिंग करियर शानदार रहा है। उन्होंने 2009 में श्रीलंका के सहायक कोच के रूप में अपने कोचिंग करियर का आगाज किया। मुख्य कोच के रूप में उनका पहला कार्यकाल 2011-12 में बांग्लादेश के साथ था। इसके बाद उन्होंने दो साल के अनुबंध पर 2017-18 तक वेस्टइंडीज की कमान संभाली। लॉ को 2022 में अफगानिस्तान का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया और उसी साल वह बांग्लादेश अंडर-19 टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए। वह 2019-21 तक इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्स के भी कोच रहे।

Advertisement

स्टुअर्ट लॉ का क्रिकेट करियर

खिलाड़ी के रूप में लॉ ने 1994 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। वो 1996 विश्व कप में उप विजेता रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे। 1998 में उन्हें विजडन के साल के पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल किया गया। उन्हें 2007 में ‘मेडल ऑफ ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया 

Advertisement

ये भी पढ़ें- जयपुर ‘वैक्स म्यूजियम’ में दिखा कोहली का क्रेज, विराट का 'वैक्स स्टेच्यू' देखने के लिया उमड़ा हुजूम

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 18th, 2024 at 23:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

19 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo