Advertisement

Updated May 2nd, 2024 at 15:53 IST

इंदौर में कांग्रेस का ‘‘नोटा’’ पर जोर, भाजपा ने कहा-‘‘नकारात्मक पैंतरों पर उतरा विपक्ष’’

भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नेता मतदाताओं को ‘‘नोटा’’ इस्तेमाल के लिए "दुष्प्रेरित" कर रहे हैं। इस तरह प्रमुख विपक्षी दल "नकारात्मक पैंतरों" पर उतर आया है।

bjp vs congress
भाजपा का आरोप नकारात्मक पैंतरों पर उतरी कांग्रेस (file) | Image:shutterstock
Advertisement

Indore News: इंदौर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के ऐन मौके पर अपना नाम वापस लेने के कारण इस पार्टी के दौड़ से बाहर होने के बाद चुनावी समीकरण आमूल-चूल बदल गए हैं।

बम के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने पर भड़के कांग्रेस नेताओं ने मतदाताओं से खुलकर अपील करनी शुरू कर दी है कि वे भाजपा को सबक सिखाने के लिए 13 मई को होने वाले मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर ‘‘नोटा’’ (उपरोक्त में से कोई नहीं) का विकल्प चुनें।

Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने बृहस्पतिवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा, ‘‘इंदौर के मतदाताओं ने पिछले नगर निगम चुनावों से लेकर विधानसभा चुनावों में भाजपा को बम्पर जीत दी है। फिर भी भाजपा ने इंदौर में बम को अपने पाले में अनुचित तरीके से खींचकर लोकतंत्र की हत्या कर दी। ऐसे में मतदाताओं को नोटा के इस्तेमाल से भाजपा को जोरदार जवाब देना ही चाहिए।"

इंदौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का गृह क्षेत्र है। पटवारी ने 30 अप्रैल को घोषणा की थी कि चुनावी दौड़ से बाहर पार्टी इंदौर में किसी भी उम्मीदवार को अपना समर्थन नहीं देगी। उन्होंने यह भी कहा था कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में भरोसा रखने वाली कांग्रेस मतदाताओं से यह कतई नहीं कह रही है कि वे चुनावों का बहिष्कार करें, लेकिन भाजपा को सबक सिखाने के लिए उनके पास ‘‘नोटा’’ का भी विकल्प भी है।

Advertisement

इंदौर के निवर्तमान सांसद और भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा मतदाताओं को ‘‘नोटा’’ के इस्तेमाल के लिए "दुष्प्रेरित" किया जाना दिखाता है कि प्रमुख विपक्षी दल लोकतंत्र के महापर्व में "नकारात्मक पैंतरों" पर उतर आया है।

इंदौर सीट पर पिछले 35 साल से भाजपा का कब्जा है। मतदाताओं की तादाद के लिहाज से सूबे में सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र में इस बार 25.13 लाख लोगों को मताधिकार हासिल है जहां भाजपा ने आठ लाख मतों के अंतर से जीत का नारा दिया है।

Advertisement

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान लालवानी ने अपने नजदीकी प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी को 5.48 लाख वोट से हराया था। इन चुनावों में 5,045 मतदाताओं ने ‘‘नोटा’’ का विकल्प चुना था।

अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा लोकसभा चुनावों में नाम वापसी के बाद इंदौर सीट पर चुनावी मुकाबले में 14 प्रत्याशी रह गए हैं जिनमें नौ निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।

Advertisement

इनमें से एक निर्दलीय प्रत्याशी अभय जैन ने कांग्रेस नेताओं की ‘‘नोटा’’ के पक्ष में की जा रही अपील पर कहा, ‘‘नोटा का विकल्प लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। मतदाताओं को किसी न किसी उम्मीदवार को चुनना ही चाहिए।’’

जैन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारकों की गठित ‘‘जनहित पार्टी’’ के प्रमुख हैं। इस नयी-नवेली पार्टी को अभी चुनाव आयोग की मान्यता नहीं मिली है। यह पार्टी इंदौर को नशे और "धनबल तथा बाहुबल की राजनीति" से मुक्त कराने के मुख्य वादों के साथ चुनावी मैदान में है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- शहजादे हिम्मत हो तो...कांग्रेस की 3 चुनौतियां हैं, PM मोदी ने राहुल को बिना नाम लिए क्या दिया चैलेंज

Advertisement

Published May 2nd, 2024 at 15:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo