Advertisement

Updated May 2nd, 2024 at 15:43 IST

CM योगी आदित्यनाथ डीपफेक मामले में गिरफ्तारी, AI के जरिए फेक वीडियो बना एक्स पर किया था पोस्ट

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का फेक वीडियो चर्चा में है।

Reported by: Kiran Rai
CM Yogi Adityanath
योगी आदित्यनाथ का डीपफेक वीडियो | Image:PTI
Advertisement

UP CM Deepfake Video: 1 मई को एक्स हैंडल आईडी 'श्याम गुप्ता आरपीएसयू' से  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एआई जनरेटेड वीडियो अपलोड किया गया। डीप फेक वीडियो वायरल होते ही यूपी एसटीएफ एक्शन में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस वीडियो को यूपी बीजेपी, पीएमओ और यूपी सीएम को सोशल मीडिया X पर टैग किया गया था।

Advertisement

नोएडा का रहने वाला है आरोपी

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) अमिताभ यश ने इसकी जानकारी दी। कहा- सीएम योगी आदित्‍यनाथ का एआई जनरेटेड एक डीपफेक वीडियो अपलोड करके वायरल किया जा रहा था। इसमें भ्रामक तथ्य फैलाकर राष्ट्रविरोधी तत्वों को बल दिया जा रहा था। एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने एक मई को साइबर क्राइम के तहत केस दर्ज किया। आरोपी श्‍याम गुप्‍ता को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है। वह गौतमबुद्ध नगर के बरोला का रहने वाला है।

Advertisement

डीपफेक वीडियो में क्या?

इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अनर्गल बाते हैं। साथ ही पुलवामा शहीदों पर भी आपत्तिजनक पोस्ट है।  पकड़े गए श्याम किशोर गुप्ता  रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हैं। इनके खिलाफ  एसटीएफ नोएडा के उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने साइबर क्राइम थाने शिकायत थी। जिस पर एक्शन लिया गया। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि 1 मई की  सुबह 9.34 बजे एक्स पर श्याम गुप्ता के हेंडल से एक डीप फेक वीडियो अपलोड किया गया है। शिकायतकर्ता ने इसे भ्रामक बताते हुए एक्शन की डिमांड की।

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज

साइबर क्राइम थाने की ओर से आईपीसी की धारा-468 (इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड का उपयोग धोखाधड़ी के प्रयोजन के लिए), आइपीसी की धारा-505 (2) (वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान), सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम की धारा-66 (इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक, उत्तेजक या भावनाएं भड़काने वाली सामग्री डालने की धाराओं में केस रजिस्टर किया गया है।

ये भी पढ़ें- शहजादे हिम्मत हो तो...कांग्रेस की 3 चुनौतियां हैं, PM मोदी ने राहुल को बिना नाम लिए क्या दिया चैलेंज
 

Advertisement

Published May 2nd, 2024 at 15:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo