Advertisement

Updated May 1st, 2024 at 22:25 IST

पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा में क्यों हुई देरी? PCB ने किया खुलासा, ऐलान की डेट भी बताई

आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है और अब खुद PCB ने इसकी वजह बताई है और टीम के ऐलान की डेट भी सामने आई है।

Pakistan Cricket Team
T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऐलान में क्यों हुई देरी | Image:X@PCB
Advertisement

T20 World Cup 2024: भारत समेत कई देशों ने आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) ने अब तक टीम की घोषणा नहीं की है और डेडलाइन भी आज यानि 1 मई की है। पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम के ऐलान में देरी क्यों हुई है और कब तक इसकी घोषणा की जाएगी, इसकी जानकारी सामने आई है। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम की घोषणा में हुई देरी को लेकर वजह बताई है।

Advertisement

फिटनेस समस्याओं के कारण हुई देरी

PCB ने कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन संबंधी समस्याओं के कारण अपनी 2024 T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा को मई के अंत तक टाल दिया है। PCB के एक सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान 23 या 24 मई को अपनी T20 विश्व कप टीम की घोषणा करेगा, जो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से प्रतिस्पर्धी टीमों के लिए वर्ल्ड कप की तकनीकी समिति से अनुमति के बिना अपनी टीम में बदलाव करने के लिए निर्धारित समय सीमा भी है।

Advertisement

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

सामने आया है कि PCB प्रबंधन और सेलेक्टर्स मोहम्मद रिजवान, आजम खान, इरफान खान नियाजी और हारिस रऊफ की मामूली चोटों से चिंतित हैं और आयरलैंड और इंग्लैंड में उनके प्रदर्शन पर नजर रखेंगे। आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए गुरुवार को पाकिस्तान टीम की घोषणा होगी। टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा करने से पहले चयनित खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन का आकलन करेंगे।

Advertisement

सूत्र ने कहा- 

देरी से कोई फर्क नहीं पड़तास क्योंकि ये सभी देश 24 मई तक अपनी पूरी टीम बदल सकते हैं, उसके बाद तकनीकी समिति की मंजूरी से फिटनेस या चोट के आधार पर ही बदलाव की अनुमति दी जा सकती है। यही कारण है कि PCB और सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड में पहले मैच के बाद तक रुकने का फैसला किया है। 

बता दें कि अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने अपनी T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ गदर मचाकर रुतुराज ने कोहली को दिया झटका, छीन ली ये कीमती चीज

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 1st, 2024 at 22:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo