Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 14:05 IST

मयंक, दुबे और कौन-कौन? स्टार क्रिकेटर ने चुनी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम, हार्दिक का काटा पत्ता

T20 World Cup 2024: अंबाती रायुडू ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। रायुडू की इस टीम में कई ऐसे नाम हैं जिसे देखकर फैंस चौंक जाएंगे।

Reported by: Ritesh Kumar
Ambati Rayudu picks team india t20 world cup squad
अंबाती रायुडू ने चुनी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम | Image:ipl/bcci
Advertisement

Ambati Rayudu Picked Team India Squad For T20 World Cup: इस समय भले ही करोड़ों भारतीय फैंस की निगाहें आईपीएल 2024 पर टिकी हैं लेकिन कहीं ना कहीं उनके दिमाग में टी20 वर्ल्ड कप भी चल रहा है। पिछले साल 50-ओवर वर्ल्ड कप के फाइनल में रोहित शर्मा की टीम का सपना टूटा था, अब एक बार फिर भारतीय टीम के सामने विश्व कप जीतने की चुनौती है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल में कई धमाकेदार पारियां खेलने वाले क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। रायुडू की इस टीम में कई ऐसे नाम हैं जिसे देखकर फैंस चौंक जाएंगे। उन्होंने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ईशान किशन को जगह नहीं दी है।

Advertisement

हार्दिक पांड्या का काटा पत्ता

आईपीएल 2024 में अभी तक हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। मुंबई इंडियंस की कप्तानी का बोझ उनके खेल पर दिखाई दे रहा है। ऊपर से ये भी खबर सामने आ रही है कि वो अभी भी बॉलिंग के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे बल्ले से धमाका कर रहे हैं। उन्हें CSK का सिक्स हिटिंग मशीन भी कहा जा रहा है। इसको देखते हुए अंबाती रायुडू ने हार्दिक पांड्या की जगह शिवम दुबे को तरजीह दी है। वहीं स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने रवींद्र जडेजा को चुना है।

Advertisement

पंत, सैमसन नहीं कार्तिक पर भरोसा

अंबाती रायुडू की टीम में सबसे हैरान करने वाला नाम दिनेश कार्तिक है। जी हां, RCB  के लिए आईपीएल 2024 में भले ही वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन विकेट कीपर के तौर पर ऋषभ पंत, संजू सैमसन, केएल राहुल और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी पहले से लाइन में लगे हुए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमिटी रायुडू की इस मूव से वाकिफ रखती है या नहीं। वहीं पूर्व क्रिकेटर ने आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के युवा रियान पराग को भी जगह दी है। 

Advertisement

'राजधानी एक्सप्रेस' मयंक यादव भी शामिल

अंबाती रायुडू ने जो टीम चुनी है इसमें 'राजधानी एक्सप्रेस' मयंक यादव का नाम भी शामिल है। LSG के गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में अपनी स्पीड से सनसनी मचा दी थी और वो टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद डालने वाले बॉलर बने। हालांकि, फिलहाल वो चोटिल हैं, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो बहुत जल्द ग्राउंड पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

अंबाती रायुडू की टी20 वर्ल्ड कप टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

इसे भी पढ़ें: याद है ना... जब स्टेडियम में पहली बार मां को देख रो पड़े थे सचिन, भावुक कर देगी इसके पीछे की कहानी

Advertisement

 

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 14:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
18 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo