Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 15:04 IST

क्या प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा की होगी सियासत में एंट्री? फिर बोले- लोगों की डिमांड है तो...

रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से चुनाव क्यों नहीं लड़ेंगे, इसके जवाब में वाड्रा ने कहा, मैं खुश हूं कि केएल शर्मा अमेठी से और राहुल गांधी रायबरैली से चुनाव लड़ रहे हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Robert Vadra
Robert Vadra | Image:PTI
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी सीट पर लंबे समय तक सस्पेंस बनाए रखा था। यहां से कौन चुनाव लड़ेगा इस पर पार्टी ने बिल्कुल आखिरी वक्त में पत्ता खोला। प्रत्याशियों के लिस्ट में राहुल, प्रियंका के साथ इस बार रॉबर्ट वाड्रा के नाम की भी चर्चा खुब हुई थी। मगर अमेठी में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला। पार्टी ने राहुल की जगह किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है। इस बीच लोकसभा चुनाव लड़ने पर प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने फिर प्रतिक्रिया दी है।

लोकसभा चुनाव 2024 में रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी सीट पर चुनाव लड़ने की चर्चा खूब जोर पकड़ी थी। खुद उन्होंने ने भी कई बार इशारों-इशारों में ये बात कही थी। राहुल, प्रियंका के साथ-साथ रॉबर्ट वाड्रा के नाम की भी चर्चा थी। यहां तक कि कांग्रेस के अमेठी स्थित कार्यालय में इनके पोस्टर भी लग गए थे। मगर पार्टी ने केएल शर्मा के नाम की घोषणा कर सारे कयासों पर विराम लगा दिया। अब वाड्रा ने बताया कि वो अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला क्यों किया।

Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा चुनाव क्यों नहीं लड़ेंगे?

रॉबर्ट वाड्रा चुनाव क्यों नहीं लड़ेंगे, इसके जवाब में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, मैं खुश हूं कि केएल शर्मा अमेठी से और राहुल गांधी रायबरैली से चुनाव लड़ रहे हैं। मैं काफी लोगों से मिलता हूं। और जहां भी मैं गया हूं लोगों को लगता है कि मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए। हमने काफी मेहनत की और 2004 में हम सोनिया गांधी को अमेठी से जीता कर लाए तब से लोगों ने हमें बहुत प्यार, इज्जत दी। मेरी अमेठी की जनता से अलग ही लगाव है। मैं जनता के बीच में जाकर काम करने वाला इंसान हूं। हमें पद और पावर नहीं चाहिए, हमें चाहिए कि देश बट ना जाएं। कांग्रेस में सबको मौका मिलता है, किशोरी लाल जी को मौका मिला है, उनको जरूर मौका देना चाहिए था। इस फैसले से मैं खुश हूं।

Advertisement

 स्मृति ईरानी पर रॉबर्ट वाड्रा का तंज

वाड्रा ने अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा, मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं और दुनिया से लोग आते हैं तो उनकी इच्छा होती है कि वे हमसे मिले। मैं बराक ओबामा, नेल्सन मंडेला से भी मिला हूं तो लोग उनके साथ भी आरोप लगा सकते हैं। आपके बारे में भी हमारे पास कई जानकारी होती है लेकिन हमने कभी इसे सार्वजनिक नहीं की, क्योंकि मैं महिलाओं के बारे में कभी कुछ नहीं कहता हूं। मैंने(स्मृति ईरानी) उनसे कहा कि अडानी को लेकर मेरे खिलाफ कुछ भी साबित करें लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: विरासत छीनने पर भतीजे आकाश आनंद ने दो दिनों बाद तोड़ी चुप्पी

Advertisement

 

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 15:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo