अपडेटेड 19 May 2024 at 22:15 IST
TV सीरियल 'मंगल लक्ष्मी' के संगीत समारोह में पहुंचे उदित नारायण, गाए अपने पसंदीदा गाने
Mangal Lakshmi दो बहनों की कहानी है, जो अपने रिश्तों में आपसी सम्मान के लिए प्रयास करते हुए जीवन की चुनौतियों का सामना करती हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

Singer Udit Narayan: टीवी शो 'मंगल लक्ष्मी' में एक संगीत समारोह के सीक्वेंस में दिग्गज बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण अपने कुछ पसंदीदा गाने गाएंगे।
नारायण ने कहा, ''लक्ष्मी और कार्तिक के संगीत समारोह का हिस्सा बनना अद्भुत है। यह सीक्वेंस बहुत खास है, क्योंकि मंगल और उसके परिवार ने मेरा शानदार तरीके से स्वागत किया और अपने परिवार का हिस्सा होने का एहसास कराया।'' उन्होंने कहा, ''दिल भर आया जब मैंने मंगल और लक्ष्मी के बीच बहनों के प्यार को देखा। अपने परफॉर्मेंस के लिए, मैं अपने कुछ पसंदीदा गाने गाऊंगा, जिसके जरिए मुझे न केवल नवविवाहितों बल्कि शो के दर्शकों का भी उत्साह बढ़ने की उम्मीद है।''
'मंगल लक्ष्मी' दो बहनों की कहानी है, जो अपने रिश्तों में आपसी सम्मान के लिए प्रयास करते हुए जीवन की चुनौतियों का सामना करती हैं।
मंगल, जिसका किरदार दीपिका सिंह ने निभाया है, अपनी बहन लक्ष्मी की अभिभावक और विश्वासपात्र हैं, जिसका किरदार सानिका अमित ने निभाया है।
Advertisement
'मंगल लक्ष्मी' कलर्स पर प्रसारित होता है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 May 2024 at 22:15 IST