Advertisement

Updated March 29th, 2020 at 23:12 IST

सेना के ऑपरेशन नमस्ते की मुहिम, ईरान से 275 भारतीय नागरिकों को जोधपुर लाया गया

भारतीय सेना का कहना है कि यहां आने वाले भारतीय नागरिकों में से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है.

Reported by: Anju Nirwan
| Image:self
Advertisement


ईरान में फंसे कोरोना से प्रभावित 275 भारतीय नागरिकों को लेकर दो विशेष विमान रविवार सुबह जोधपुर पहुंचे. इससे पहले महज़ चार दिन पूर्व ईरान से 277 भारतीय नागरिकों को भी जोधपुर लाया गया था. 

रविवार सुबह ईरान से जोधपुर पहुंचे भारतीय नागरिक

इन सभी लोगों की एयरपोर्ट पर सेना के चिकित्सकों ने गहन जांच की. जांच के बाद इन सभी को सैन्य क्षेत्र में सेना की तरफ से बनाए गए वेलनेस सेंटर में भेज दिया गया. अब सेना के वेलनेस सेंटर में भारतीय नागरिकों की संख्या बढ़कर 552 हो गई है. इससे पचले जैसलमेर में 484 भारतीय नागरिकों को रखा जा गया है.

ऑपरेशन नमस्ते की मुहिम, विदेश में फंसे भारतीय को कोरोना से बचना


हालांकि भारतीय सेना का कहना है कि यहां आने वाले भारतीय नागरिकों में से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है. लेकिन एहतियात के तौर पर सभी की नियमित जांच की जाएगी.  इन सभी को 14 दिन यहां क्वारैंटाइन कर रखा जाएगा. इटली, अमेरिका, चीन और ईरान भी कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है. वहां काम करने वाले करीब 6000 भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाने की विशेष मुहिम केन्द्र सरकार ने शुरू की हुई है. ऑपरेशन नमस्ते के मद्देनजर भारतीय सेना ने जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में कोरेंटाइन सेंटरों को विकसित किया है. ताकि विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों भी सेहत का ख्याल रखा जा सके. वेलनेस सेंटर के नाम से विकसित इन केन्द्रों में सेना ने सभी के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं जुटा रखी 

Advertisement

Published March 29th, 2020 at 22:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo