Advertisement

Updated April 30th, 2024 at 12:01 IST

'आप हम लोगों को खत्म कर देंगे तो आपका हाल...'नीतीश कुमार ने क्यों दी मुसलमानों को नसीहत

बिहार के सीएम और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अररिया में मुस्लिम वोटर्स को एक सलाह दी। वजह बताई कि क्यों उनको वोट देना सही निर्णय होगा।

Reported by: Kiran Rai
Nitish Kumar
नीतीश कुमार | Image:x
Advertisement

 Nitish Kumar:  सीएम नीतीश कुमार ने मंच से अपने कार्यकाल की याद दिलाई। ये भी कि मुस्लिम समुदाय के लिए उन्होंने कितने प्रयास किए। बताया कि कैसे मदरसा टीचर्स को सरकारी स्तर पर मानदेय देने की व्यवस्था कराई। अपने कामों के बारे में बता कर वोट अपील की। सलाह दी कि अगर एनडीए को वोट दिया तो भविष्य में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने पुरानी सरकार में मुस्लिम समुदाय के हालात संतोषप्रद नहीं थे। हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़वाया जाता था और काफी दिक्कतें थीं।

Advertisement

मुसलमान याद रखें...- नीतीश कुमार

नीतीश ने पुरानी सरकारों के कार्यकाल को याद दिलाते कब्रिस्तान को लेकर झगड़े का जिक्र किया। कहा, "हम मुसलमानों को याद करा देना चाहते हैं कि 2005 से पहले जब हम नहीं थे,पहले कब्रिस्तान के एरिया को लेकर हिन्दू-मुसलमान में झंझट होता था। हमने उन्हें चिन्हित किया और कब्रिस्तानों की घेराबंदी की। आठ हजार से ज्यादा घेराबंदी की।" मुस्लिमों से अपील करते हुए नीतीश ने कहा कि वोट देते हुए मुस्लिम समाज ये सब याद रखें। बोले- याद रखें अगर हम लोगों को खत्म कर देंगे तो आपका हाल पुराने समय की तरह हो जाएगा... आपको कोई देखेगा नहीं, सिर्फ झंझट होगा। कोई इंतजाम नहीं होगा।

Advertisement

बेरोजगारी को लेकर किया क्या?

सीएम नीतीश कुमार ने बेरोजगारी को लेकर अपने गंभीर प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा-, "हमने हर घर तक बिजली, पानी और शौचालय पहुंचाया... हम 10 लाख नौकरियां देने के लिए काम कर रहे हैं। हमने 2005 से 2020 तक 5 लाख लोगों को नौकरियां दीं।" ...हमने तय किया कि हम 2020 के बाद 10 लाख से ज्यादा नौकरियां देंगे। 2020 के बाद 4 लाख नौकरियां दी जाएंगी और हम 3 लाख और नौकरियों पर काम कर रहे हैं...''

Advertisement

हमको भूला दीजिएगा...वोट दीजिएगा- नीतीश कुमार

इससे पहले भी नीतीश कुमार ने मुसलमानों को संदेश दी। वो पहले भी कह चुके हैं कि हम मुसलमानों को याद करा देना चाहते हैं कि 2005 से पहले जब हम नहीं थे, तब खाली झगड़ा ही होते रहता था, ये लोग हिंदू और मुस्लिम को आपस में झगड़वा देते थे। कभी कुछ करता था तो कभी कुछ, लेकिन जब हम आ गए तब झगड़ा को एकदम खत्म कर दिए न जी। सीएम ने कहा था कि मेरे आने के बाद अब हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा एकदम से बंद हो गया। अब बताइए क्या हमको भूला दीजिएगा जी, उसी को वोट दीजिएगा जी।

ये भी पढ़ें- शिवसेना ने उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट का सस्पेंस किया खत्म, जानें कौन हैं दावेदार?
 

Advertisement

Published April 30th, 2024 at 12:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo