Advertisement

Updated March 29th, 2024 at 10:43 IST

आप लोगों को पता होगा मेरे उपर क्या गुजर रही होगी; मुख्‍तार की मौत पर बोला बेटा उमर अंसारी

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने पिता की मौत पर कहा, आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए उनके मौत के बारे में पता चला।

Reported by: Rupam Kumari
Mukhtar Ansari & Umar Ansari
मुख्तार अंसारी और बेटा उमर अंसारी | Image:ANI
Advertisement

पूर्वांचल के माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की गुरुवार की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार को बांदा जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को भी मुख्तार अंसारी को पेट दर्द, पेशाब और शौच में समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के बाद अंसारी को छुट्टी दे दी गई थी। अब उनकी मौत पर परिवार के सदस्य कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।

मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को कई मामलों में सजा सुनाई गई है और वह बांदा की जेल में बंद थे। मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, पंजाब, नयी दिल्ली और कई अन्य राज्यों में लगभग 60 मामले दर्ज थे। 13 मार्च 2023 को मुख्तार अंसारी को 1990 में हथियार लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेजों के उपयोग से संबंधित एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। अब उनकी मौत पर परिवार के सदस्य कई सवाल खड़े कर रहे हैं। बेटे उमर अंसारी ने पिता को जहर तक देने की बात कही है।

Advertisement

मुख्तार के बेटे उमर का बड़ा आरोप

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा, "आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला... लेकिन अब पूरा देश सब जानता है...दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई।आप लोगों को पता होगा मेरे उपर क्या गुजर रही होगी। 19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था। हम मामले की जांच कराएंगे और हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है।

Advertisement

मुख्तार के भाई ने इलाज में लापरवारी का लगाया आरोप

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी ने भी सवाल उठाया, उन्होंने कहा, मीडिया के माध्यम से सूचना मिली। प्रशासन ने तो कोई सूचना नहीं दी। 18 मार्च से ही मुख्तार अंसारी का काफी तबीयत  खराब चल रही थी। बार-बार कहने के बावजूद कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था। मंगलवार को ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद खाना पूर्ति के लिए अस्पताल लाया गया था और फिर जेल भेज दिया गया।

काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक होगा मुख्तार 

बता दें कि मुख्तारी अंसारी को गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में शुक्रवार को ही सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। इससे पहले अंसारी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद माफिया का बेटा उमर अंसारी को मुख्तार की बॉडी सौंपी जाएगी। इसके बाद शव को लेकर उसके परिजन गाजीपुर के लिए रवाना होंगे। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया जाएगा। अस्पताल के बाहर चप्पे-चप्पे पर उत्तर प्रदेश पुलिस फोर्स को भारी संख्या में तैनात किया गया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की मौत पर BSP चीफ मायावती बोलीं- 'परिवार के आरोप गंभीर, उच्च स्तरीय जांच जरूरी'

Advertisement

Published March 29th, 2024 at 10:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo