Advertisement

Updated May 6th, 2024 at 21:16 IST

दिल्ली के बाद गुजरात के 29 स्कूलों में बम की धमकी वाले मेल से हड़कंप, फिर रूस वाले डोमेन से आया Mail

Ahmedabad Schools Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के 29 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
The CBSE will be holding the practical exams 2024 from November 14
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:PTI
Advertisement

Ahmedabad Schools Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के 29 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुजरात के 26 लोकसभा सीटों पर वोटिंग से एक दिन पहले एक रूसी डोमेन नेम से स्कूलों को ईमेल मिला है।

11 स्कूल पोलिंग सेंटर हैं

जानकारी मिल रही है कि जिन 29 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उनमें 12 स्कूल अहमदाबाद सिटी में हैं तो 17 स्कूल अहमदाबाद ग्रामीण क्षेत्राधिकार में आते हैं। आपको बता दें कि अहमदाबाद के 12 स्कूलों में से 11 स्कूलों को लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग सेंटर भी बनाया गया है। 

पुलिस ने क्या कहा?

अहमदाबाद नगर अपराध शाखा ने एक बयान में बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, बम रोधी दस्ता, श्वान दस्ता और अपराध शाखा की टीम इन स्कूलों में पहुंची और उनकी अच्छी तरह से तलाशी ली।

बयान में कहा गया है, “ तलाशी अभियान के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला। हमारी टीम इन इलाकों में गश्त कर रही हैं।” उसमें कहा गया है कि ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए तकनीकी निगरानी भी शुरू कर दी गई है। अपराध शाखा ने कहा, “हम लोगों से अपील करते हैं कि वे घबराएं नहीं और अफवाहों से बचें। यह धमकी फर्जी थी।”

Advertisement

धमकी मिलने वालों में ये स्कूलें शामिल

बयान में कहा गया है कि (स्कूलों को भेजे गए) इस ईमेल को नजरअंदाज करें और बिना किसी डर के कल अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला उनमें बोपल में डीपीएस और आनंद निकेतन, एसजी हाईवे पर उदगम स्कूल, घाटलोदिया में कैलोरक्स स्कूल, चांदखेड़ा और एयरपोर्ट रोड पर आर्मी कैंटोनमेंट के में केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं।

Advertisement

उदगम स्कूल के प्रशासक धीमंत चोकसी ने कहा, “ईमेल भेजने वाले ने हमारे स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी। हमारे स्कूल में 24 घंटे सुरक्षा रहती है और कल हमारे परिसर में नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी। हमें बाहर से कोई पार्सल नहीं मिला और हमारे स्कूल के दरवाजे भी बंद थे।”

(PTI इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़ेंः आतंकी संगठन से फंडिंग मामले में केजरीवाल का नाम आने पर सियासी तूफान, सौरभ भारद्वाज ने बताया साजिश

Advertisement

Published May 6th, 2024 at 21:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

15 घंटे पहलेे
16 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo