Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 09:03 IST

मैं भी मुंबई से लातूर आया… रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया संग डाला वोट, लोगों से की ये अपील

Riteish Deshmukh Casts Vote: रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है।

Reported by: Sakshi Bansal
Riteish Deshmukh and Genelia cast votes
रितेश देशमुख और जेनेलिया ने डाला वोट | Image:ANI
Advertisement

Riteish Deshmukh Casts Vote: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान आज यानि 7 मई को हो रहा है। देश के कई हिस्सों की 93 सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत आज दांव पर लगी हुई है। बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) भी आज लातूर के एक पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचे।

आज देशभर से लोग अलग-अलग पोलिंग बूथ में वोट डालने जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से वोटिंग चालू है। एक्टर रितेश देशमुख भी अपनी पत्नी जेनेलिया को लेकर सुबह-सुबह महाराष्ट्र में वोट डालने के लिए पहुंचे जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं।

Advertisement

रितेश देशमुख और जेनेलिया ने डाला वोट

रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है। इस मौके पर एक्टर लाइट ब्लू कुर्ता पहनकर पहुंचे जबकि जेनेलिया येलो साड़ी में नजर आईं। कपल ने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार किया और फिर वोट डाला। 

Advertisement

वोट डालने के बाद रितेश और जेनेलिया ने मीडिया को बयान भी दिया है जिसमें उन्होंने सभी से घरों से निकलकर वोट डालने की अपील की। फोर्स फेम एक्ट्रेस ने कहा कि “आज का दिन हर भारतवासी के लिए काफी जरूरी है। वोट करना हमारा अधिकार बनता है इसलिए हम सब लोगों को पोलिंग बूथ में जाकर जरूर वोट करना चाहिए”।

Advertisement

“मैं भी तो मुंबई से लातूर आया…”

वहीं, जब रितेश देशमुख से वोटिंग की अहमियत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपना उदाहरण दिया और बताया कि वोट देना हर देशवासी के लिए कितना अहम होता है। हाउसफुल स्टार ने कहा कि “मैं भी वोट देने के लिए मुंबई से लातूर आया हूं। वोट देना हर देशवासी के लिए काफी जरूरी है। सभी लोगों को वोट करना चाहिए। मैं सभी से अपील करूंगा कि अपने घरों से बाहर निकले और वोट करें”।

ये भी पढ़ेंः 'तीसरे चरण में वोटिंग का नया रिकार्ड बनाएं', PM मोदी ने ट्वीट कर जनता से की खास अपील

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 09:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

18 घंटे पहलेे
19 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo