Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 09:14 IST

'तीसरे चरण में वोटिंग का नया रिकार्ड बनाएं', PM मोदी ने ट्वीट कर जनता से की खास अपील

तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर PM मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जनता से अपील की है।

Reported by: Rupam Kumari
PM Modi
PM Modi | Image:ANI
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को हो रहा है। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। तीसरे चरण में 12 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में कई VVIP सीटें भी शामिल हैं।  लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए लोग सुबह से मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं।

इस चरण में जिन सीट पर चुनाव होगा उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की नौ, छत्तीसगढ़ की सात, बिहार की पांच, पश्चिम बंगाल और असम की चार-चार और गोवा की दो सीट शामिल हैं। तीसरे चरण में भारी संख्या मे मतदान हो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जनता खास अपील हो।

Advertisement

PM मोदी ने ट्वीट कर जनता से की खास अपील

PM मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील की है। पीएम ने लिखा, तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।"

Advertisement

गर्मी की वजह से वोटर परेशान

बता दें कि देश के कई हिस्से में इन दिनों भीषण गर्मी हो रही है। तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है। हिटवेब की वजह से लोगों का घरों से निकलना दुभर हो रहा है। ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि सुबह-सुबह ही मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने बड़ी संख्या पहुंचे। मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए खास इंतजाम किए हैं। कूलर,पंखे लगाए गए है।  

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट
 

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 08:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

19 घंटे पहलेे
20 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo