Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 08:19 IST

लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग शुरू,अहमदाबाद में PM मोदी ने डाला वोट

प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने गुजरात पहुंचे। पीएम मोदी ने अहमदाबाद के हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला।

Reported by: Rupam Kumari
PM Modi
पीएम मोदी ने डाला वोट | Image:ANI
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को हो रहा है। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। तीसरे चरण में 12 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में गुजरात की 25 सीटों पर वोटिंग हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अहमदाबाद में वोटिंग की। 

पीएम मोदी,अमित शाह लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए सोमवार रात को ही अहमदाबाद पहुंच गए थे। पीएम ने गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम किया। इसके बाद मंगलवार के अहले सुबह मतदान करने के लिए अहमदाबाद के वोटिंग सेंटर पहुंचे। पीएम से पहले अमित शाह उनका स्वागत करने मतदान केंद्र पर पहुंचे। पीएम का काफिला जैसे ही वोटिंग सेंटर पर पहुंचा उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां हाथ हिलाकर दोनों ने शाह और मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। 

Advertisement

PM मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां पहुंचें। बता दें कि गांधीनगर की इस सीट से अमित शाह बीजेपी के उम्मीदवार हैं। पीएम मोदी ने अहमदाबाद में अमित शाह के लिए वोट डाला। 

Advertisement

जनता से पीएम मोदी की खास अपील 

वोट डालने के बाद पीएम मोदी बाहर निकलकर लाइन में खड़े लोगोंं का अभिवादन स्वीकार किया। लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया। कुछ बच्चों से भी पीएम ने मुलाकात की। अपने बीच प्रधानमंत्री को देखकर जनता भी काफी खुश नजर आ रही थी। उन्हें देखने के लिए लोग रात से यहां आ गए थे। पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद कहा, "आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है। 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा,  हमारे देश में दान का एक महत्व है। उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें। आज तीसरे चरण का मतदान है अभी चार दौर आगे भी है। मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं... मैं गुजरात के मतादाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने डाला वोट, 'लोकतंत्र का टीका' दिखाकर लोगों का किया अभिवादन

 

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 07:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

20 घंटे पहलेे
21 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo