Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 12:18 IST

'TMC और कांग्रेस में तुष्टिकरण कॉम्पटिशन', मालदा में पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदा सीट पर प्रचार करने पहुंचे, 2019 में यहां से बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की थी।

Reported by: Kiran Rai
pm modi in malda
मालदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image:x/@bjp4india
Advertisement

PM Modi Malda Election Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घुसपैठ को लेकर विपक्षी गठबंधन पर जोरदार हमला किया। पीएम मालदा सीट पर प्रचार करने पहुंचे। PM ने कहा कि TMC और कांग्रेस में तुष्टिकरण का कॉम्पिटिशन चल रहा है। TMC सरकार बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लाकर बसाने का काम करती है। इन घुसपैठियों को आपकी जमीन और खेत पर कब्जा करवाती है और कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोटबैंक में बांटने की बात कर रही है।

PM मोदी ने मालदा में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा की। 2019 के लोकसभा चुनाव में मालदा उत्तर सीट से भाजपा के टिकट पर खगेन मुर्मू ने जीत हासिल की थी, जबकि मालदा दक्षिण सीट से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। दोनों सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। पीएम शाम 6.30 बजे उत्तरप्रदेश के बरेली में एक रोड शो करेंगे।

Advertisement

TMC ने बंगाल को घुसपैठियों-गुंडों को पट्टे पर दिया’

पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में 16 अप्रैल को PM मोदी ने ममता बनर्जी और TMC पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध से पूरा देश डरा हुआ है, क्योंकि TMC ने पश्चिम बंगाल को घुसपैठियों और गुंडों को पट्टे पर दे दिया है...TMC को लगता है कि दलित, आदिवासी और गरीबों अपनी मर्जी के मुताबिक घूमने की आजादी नहीं हैं। लेकिन यह चुनाव उन्हें बताएगा कि बाबा साहेब अंबेडकर के लोकतंत्र में ये लोग TMC के गुलाम नहीं हैं। टीएमसी, जिसने आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर ला दिया है, जल्द ही घुटनों पर आ जाएगी।

Advertisement

बंगाल में हर काम कमीशन पर- पीएम

PM मोदी ने कहा कि बंगाल में ऐसा कोई काम नहीं है, जो बिना किसी कट-कमीशन के होता है। TMC सरकार ने तो किसानों को भी नहीं छोड़ा। अगर किसान मंडी अनाज बेचने जाते हैं तो एक बड़ा हिस्सा बिचौलिए खा जाते हैं। बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपए सीधे भेजे गए हैं। लेकिन TMC सरकार को देखिए, वो आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती। मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए, यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूं, वो TMC के नेता, मंत्री और तोलाबाज मिलकर खा जाते हैं।

मालदा में पीएम की जनसभा

संदेशखाली के आरोपी को TMC बचाती रही

PM मोदी ने संदेशखाली के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा- मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई TMC ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है। जब BJP सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो TMC ने इसका विरोध किया। संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए और TMC सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचाती रही।

CAA नागरिकता देने का कानून

PM मोदी ने सीएए को लेकर किए जा रहे दावे पर भी राय रखी। कहा-  TMC और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये सत्ता में हुए तो CAA रद्द कर देंगे। CAA नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है। TMC लगातार झूठ फैला रही है। PM ने कहा कि मुझे विश्वास है कि पहले चरण में TMC, कांग्रेस जैसे दल जो पस्त हो रहे थे, अब दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण जो दल पस्त हो गए थे, दूसरे चरण ध्वस्त हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Voting: 2 पूर्व CM और तीन फिल्मी सितारे, दूसरे चरण की ये हैं हाईप्रोफाइल सीट्स
 

Advertisement

 

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 12:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 घंटे पहलेे
3 घंटे पहलेे
9 घंटे पहलेे
15 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo