अपडेटेड 6 May 2024 at 18:27 IST
पाक की नापाक हरकत, T20 WC पर मंडराया आतंकी हमले का खतरा; BCCI की दो टूक- सुरक्षा के लिए जो भी...
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान की ओर से दी गई धमकी पर BCCI का बयान आया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Terror Threat on T20 World Cup 2024: ये साल खेलों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। भारत में इस वक्त IPL खेला जा रहा है और इसके ठीक बाद T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) होने वाला है, जिसकी मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं।
क्रिकेट के इस मेगा इवेंट के लिए भारत समेत सभी टीमों की तैयारियां जारी हैं, लेकिन इस बीच बड़ी और सनसनीखेज खबर आई है। दरअसल 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024 )पर आतंकी हमले (Terror Threat) का खतरा मंडरा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए दावे के मुताबिक क्रिकेट के इस ग्लोबल इवेंट पर आतंकी हमले की धमकी पाकिस्तान की ओर से दी गई है। पाक की इस नापाक हरकत से पूरे क्रिकेट जगत में डर का माहौल बन गया है। इस सनसनीखेज मामले अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का भी बयान सामने आया है।
BCCI की दो टूक, सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे
आगामी T20 World Cup पर आतंकी हमले की धमकी पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बयान दिया है। शुक्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा-
Advertisement
जहां तक धमकी की बात है। विश्व कप जहां आयोजित होते हैं, वहां सुरक्षा की जिम्मेदारी उन देशों की सुरक्षा एजेंसी की होती है। अमेरिका और वेस्ट इंडीज की सुरक्षा एजेंसियों से बात की जाएगी। हम ICC से भी पता लगाएंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाने होंगे, हम उठाएंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) को उत्तरी पाकिस्तान से T20 वर्ल्ड कप में आतंकी हमले का अलर्ट प्राप्त हुआ है। सुरक्षा अलर्ट में कहा गया है कि 'प्रो-इस्लामिक स्टेट (IS) ने इस ग्लोबल क्रिकेट इवेंट को लेकर हिंसा भड़काने वाले अभियान शुरू किए हैं, जिसमें अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा, आईएसखुरासान (IS-K) के वीडियो संदेश शामिल हैं।
क्रिकेट वेस्टइंडीज का बयान
Advertisement
क्रिकेट वेस्टइंडीज के CEO जॉनी ग्रेव्स ने रविवार को एक बयान में कहा-
हम मेजबान देशों और शहरों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमारे आयोजन के लिए अपेक्षित किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उचित योजनाएं सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की लगातार निगरानी और मूल्यांकन कर रहे हैं।
बता दें कि वेस्टइंडीज में 1 से 29 जून तक 2024 T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। भारत अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच अमेरिका में खेलेगा, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल समेत सभी नॉकआउट मैच वेस्टइंडीज में होंगे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 6 May 2024 at 16:46 IST