Advertisement

Updated May 2nd, 2024 at 21:25 IST

लोकसभा चुनाव: तृणमूल नेता ने शुरुआती दो चरणों में हुए मतदान के सटीक आंकड़ों के लिए आरटीआई लगाई

तृणमूल कांग्रेस नेता साकेत गोखले ने सूचना का अधिकार(आरटीआई) के तहत आवेदन दायर कर आयोग से मतदाताओं का विवरण मांगा है।

TMC
TMC | Image:PTI
Advertisement

Lok Sabha elections : लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों के मतदान का सटीक आंकड़ा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नहीं करने को लेकर छिड़े विवाद के बीच, तृणमूल कांग्रेस नेता साकेत गोखले ने सूचना का अधिकार(आरटीआई) के तहत आवेदन दायर कर आयोग से मतदाताओं का विवरण मांगा है।

तृणमूल से राज्यसभा सदस्य गोखले ने अपने आवेदन में निर्वाचन आयोग से शुरुआती दो चरण में जिन 102 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव हुए हैं वहां के कुल मतदाताओं की संख्या, मतदान करने वालों की कुल संख्या और कुल मतदान को लेकर जानकारी मांगी है। तृणमूल सूत्रों ने बताया कि पार्टी इस मुद्दे पर निर्वाचन आयोग से मिलने पर भी विचार कर रही है।

Advertisement

कांग्रेस,माकपा, टीएमसी ने की ईसी की आलोचना

कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तृणमूल ने लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों हुए मतदान के अंतिम आंकड़े प्रकाशित करने में देरी को लेकर मंगलवार को निर्वाचन आयोग की आलोचना की थी।

Advertisement

मतदाताओं की संख्या सार्वजनिक करे चुनाव आयोग- विपक्ष  

आयोग ने मंगलवार शाम 19 अप्रैल तथा 26 अप्रैल को पहले और दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत सार्वजनिक किया था। निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में 66.14 फीसदी और दूसरे चरण में 66.71 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि, विपक्षी दल मतदाताओं की सटीक संख्या सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में हो रहा है। दो चरणों के संपन्न होने के बाद अब सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होना बाकी है। मतगणना चार जून को होगी।

इसे भी पढ़ें: बसपा की नई लिस्ट जारी, बिहार के काराकाट सीट पर रोचक हुआ मुकाबला, पवन सिंह के बाद धीरज सिंह की एंट्री

Advertisement

Published May 2nd, 2024 at 21:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo