Advertisement

Updated April 23rd, 2024 at 22:29 IST

इलेक्शन के बीच आंध्र प्रदेश में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, इंटेलिजेंस चीफ-पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर

देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। इस बीच चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है। दो वरिष्ट पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है।

Election Commission
Election Commission | Image:PTI
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के इंटेलिजेंस चीफ पी सीतारमनजनेयुलु और विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त के. राणा टाटा का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) मुकेश कुमार मीणा ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से पुष्टि की कि आयोग ने दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। आयोग ने एक आदेश में कहा-

Advertisement

आंध्र प्रदेश के इंटेलिजेंस चीफ पी सीतारमनजनेयुलु का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करने का आदेश दिया जाता है। 

राणा के लिए भी ऐसा ही आदेश जारी करते हुए आयोग ने दोनों स्थानांतरित अधिकारियों को अपने से ठीक नीचे वाली रैंक के अधिकारी को कार्यभार सौंपने का निर्देश दिया। इसके अलावा आयोग ने आदेश दिया कि स्थानांतरित अधिकारियों को आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव समाप्त होने तक कोई चुनाव ड्यूटी नहीं सौंपी जानी चाहिए।

Advertisement

बता दें कि हाल ही में विजयवाड़ा में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर पथराव के बाद खुफिया प्रमुख और विजयवाड़ा पुलिस आयुक्त का स्थानांतरण किया गया है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार को थमेगा प्रचार का शोर

Advertisement

 

 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 23rd, 2024 at 22:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo