Advertisement

Updated May 6th, 2024 at 12:01 IST

मायावती ने किया 'खेला', जौनपुर में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का पत्ता साफ, श्याम सिंह यादव को टिकट

Jaunpur: बसपा चीफ मायावती ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को जौनपुर से मैदान में उतारा था, लेकिन उन्होंने सांसद श्याम सिंह यादव को फिर से टिकट दे दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
bsp chief mayawati,dhananjay singh, dhananjay singh wife srikala, shyam singh yadav
मायावती ने जौनपुर में श्रीकला की जगह श्याम सिंह यादव को टिकट दिया। | Image:Facebook
Advertisement

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से बहुजन समाज पार्टी ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काट दिया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव की जगह धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को जौनपुर से चुनावी मैदान में उतारा था, जो पिछले दिनों अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी है। हालांकि अब बसपा ने जौनपुर से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को फिर से टिकट दे दिया है। श्याम सिंह यादव ने खुद इसकी पुष्टि की है।

श्याम सिंह यादव ने खुलासा किया कि पिछले दिन रात को बहनजी मायावती का फोन उन्हें आया था और उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए कहा था। इसलिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं। जौनपुर से टिकट मिलने के बाद श्याम सिंह यादव ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुझ पर जो आखिरी पल में भरोसा जताया, उसके लिए मैं आभारी हूं। मैं जौनपुर की जनता के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। श्याम सिंह यादव ने बताया कि आज दोपहर 1 बजे तक सिंबल आ जाएगा। उसके बाद वो अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे। जौनपुर लोकसभा सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने की आज आखिरी तारीख भी है। जौनपुर सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। हालांकि श्याम सिंह यादव को टिकट दिए जाने का मायावती और बसपा ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी रायबरेली में भारी अंतर से हारेंगे चुनाव, अमित शाह का दावा

2019 में जौनपुर से जीते थे श्याम सिंह यादव

श्याम सिंह यादव जौनपुर के पूर्व सांसद हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई थी। इस सीट पर एसपी-बीएसपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने वाले बीएसपी उम्मीदवार श्याम सिंह यादव ने जीत हासिल की थी। हालांकि 16 अप्रैल को जब मायावती ने बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, उसमें से श्याम सिंह यादव का नाम गायब था। मायावती ने श्याम सिंह यादव का टिकट काटकर श्रीकला को दिया था। फिलहाल बसपा ने प्रत्याशी बदल लिया है और फिर से श्याम सिंह यादव को टिकट दे दिया है।

2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जौनपुर में महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय रहे कृपाशंकर सिंह को जौनपुर से मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है। मायावती ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारकर मुकाबले को रोमांचक बनाया है।

Advertisement

धनंजय सिंह नहीं लड़ सकते हैं चुनाव

दो बार विधायक रहे धनंजय सिंह ने 2009 में बसपा के टिकट पर जौनपुर लोकसभा सीट जीती थी। हालांकि वो इस बार मैदान में नहीं हैं, क्योंकि 27 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण मामले में धनंजय सिंह की सजा को बरकरार रखा है। जौनपुर की विशेष अदालत ने धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने इस सजा को स्थगित करने से इनकार कर दिया था।

Advertisement

सजा पर रोक नहीं रहने के कारण धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकते। सजा के ऐलान के बाद से ही वो जौनपुर जेल में बंद थे। बाद में उन्हें बरेली जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत दे दी थी, जिस आधार पर वो जेल से रिहा हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अमित शाह से रिपब्लिक के एडिटर-इन-चीफ ने पूछा- 'एक व्यक्तिगत सवाल पूछूं?'

Advertisement

Published May 6th, 2024 at 10:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

15 घंटे पहलेे
16 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo