Advertisement

Updated May 2nd, 2024 at 16:06 IST

सिंगापुर: प्रधानमंत्री के भाई के खिलाफ मानहानि मामले में अदालत में पेश हुए भारतीय मूल के दो मंत्री

सिंगापुर के भारतीय मूल के दो मंत्री, प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के छोटे भाई ली सीन यांग के खिलाफ एक मानहानि मामले में सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय म

Singapore PM Lee Hsien Loong
Singapore PM Lee Hsien Loong | Image:AP
Advertisement

सिंगापुर के भारतीय मूल के दो मंत्री, प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के छोटे भाई ली सीन यांग के खिलाफ एक मानहानि मामले में सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय में पेश हुए। यांग ने दोनों मंत्रियों के दो अलग-अलग सरकारी बंगलों को किराये पर दिए जाने के संबंध में टिप्पणी की थी।

प्रधानमंत्री और उनके छोटे भाई के बीच पारिवारिक संपत्ति से जुड़े मामले को लेकर संबंधों में तनाव है। विधि और गृह मंत्री के. शणमुघम और विदेश मंत्री विवियान बालकृष्णन ने रिडआउट रोड पर अपने दो बंगलों को किराये पर देने के बारे में पिछले साल की गई टिप्पणी पर ली सीन यांग पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। यांग द्वारा दोनों वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को बदनाम करने के लिए जमा किया जाने वाला जुर्माना तय करने के लिए अदालत में सुनवाई शुरू हुई और दोनों वादियों ने अदालत पर राशि तय करने का निर्णय छोड़ा।

Advertisement

चैनल न्यूज एशिया के अनुसार, दोनों मंत्री अदालत में उपस्थित थे और वकील देविंदर सिंह ने उनकी ओर से पैरवी की, वहीं यांग अदालत में उपस्थित नहीं थे और ना ही किसी ने उनकी पैरवी की। सिंह ने अदालत को बताया कि उनकी टीम ने सुनवाई की तारीख, समय और स्थान बताने के लिए कई बार यांग से संपर्क किया था, और उनके किसी भी वकील ने अभी तक उनसे प्राप्त निर्देशों की जानकारी नहीं दी है।

ली यांग इससे पहले एक अन्य मामले में 2022 में अपनी पत्नी ली सुएत फर्न के साथ देश छोड़कर चले गए थे। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि दोनों मंत्रियों ने सरकारी बंगलों को किराये पर दे दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंं: दक्षिणी चीन में राजमार्ग ढहने से कम से कम 36 लोगों की मौत

Advertisement

Published May 2nd, 2024 at 16:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo