Advertisement

Updated April 13th, 2024 at 09:55 IST

ईरान-इजरायल के बीच जंग के आसार, अगले 48 घंटे अहम; क्या बोले बाइडन?

ईरान ने इजरायल को हमले की चेतावनी दी। अमेरिका ने भी ईरान को नसीहत दी है। हालांकि इशारा किया है कि मिडिल ईस्ट के हालात बेहद गंभीर हो गए हैं।

Reported by: Kiran Rai
america warns iran over israel attack
अमेरिका ने ईरान को इजरायल पर हमला करने को लेकर चेताया | Image:X/republic
Advertisement

Iran Israel America: ईरान ने इजरायल को हमले की धमकी दी। इसके जवाब में इजरायल ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बीच अमेरिका ने भी ईरान को ताकीद की है कि हमले को लेकर तत्परता न दिखाए।

मध्य पूर्व में बिगड़ते हालातों के बीच विभिन्न देशों ने एक एडवायजरी जारी की है। भारत समेत दुनिया के तमाम देशों ने अपने नागरिकों को मिडिल ईस्ट जाने से बचने की सलाह दी है। ब्रिटेन, फ्रांस ने एडवायजरी में सलाह दी है कि  वो जल्द से जल्द ईरान, इजरायल, लेबनान जैसे देशों को छोड़ दें। सूत्रों ने बताया है कि ईरान से जंग के खतरे का आकलन कर रहे हैं।

Advertisement

अमेरिका ने चेताया

इस बीच, अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी है कि वह इजरायल और अमेरिकी ठिकानों पर हमला न करें। साथ ही खुफिया जानकारी के आधार पर कहा है कि ईरान पूरी तैयारी कर के बैठा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा'मैं इस जानकारी की डिटेल में नहीं जाना चाहता, लेकिन आशंका है कि हमला जल्द से जल्द हो सकता है।' उनसे जब पूछा गया कि उनके पास ईरान के लिए क्या संदेश है,तो जवाब में उन्होंने कहा, 'ऐसा मत करो।'

Advertisement

हाईअलर्ट पर अमेरिका

हाल के दिनों में इजरायल पर एक महत्वपूर्ण ईरानी जवाबी हमले के लिए अमेरिका हाई अलर्ट पर है। हाल ही में  सीरिया में ईरान के वाणिज्यिक दूतावास परिसर पर हमला हुआ था। कथित तौर पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें 3 ईरानी जनरल मारे गए थे। महायुद्ध की सुगबुगाहट हर ओर है। इजरायल 24-48 घंटों के भीतर सीधे ईरानी हमला होने के हिसाब से तैयारी कर रहा है। तेहरान दक्षिणी या उत्तरी इजरायल को निशाना बना सकता है। अमेरिकी दूतावास ने भी अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे अगली सूचना तक मध्य इजरायल, जेरूसलम या बेर्शेबा से बाहर यात्रा न करें।

वहीं इजरायली सेना (आईडीएफ) ने इजरायल पर हमले के हालत में ईरान पर प्रहार करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर, भारत ने जारी की ये एडवाइजरी

Advertisement

Published April 13th, 2024 at 09:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo