Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 10:57 IST

पैरा निशानेबाजी वर्ल्ड कप में मोना ने जीता गोल्ड, आमिर को मिला सिल्वर मेडल

भारतीय स्टार पैरा निशानेबाज मोना अग्रवाल ने इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन किया है। मोना ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता है।

Mona Agarwal Win Gold Medal in Para Shooting World Cup
मोना अगरवाल ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल | Image:X
Advertisement

Para Shooting World Cup: भारतीय पैरा निशानेबाज मोना अग्रवाल (Mona Agarwal) ने कोरिया के चांगवोन में WSPS विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है, जबकि सेना के अमीर अहमद भट्ट ने 25 मीटर पिस्टल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। 

मोना गुरुवार को टूर्नामेंट के फाइनल में 250.8 अंक के स्कोर के साथ आर2-10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता। पिछले महीने दिल्ली में वर्ल्ड कप में इसी प्रतियोगिता में जीत के बाद ये उनका साल का दूसरा विश्व कप खिताब था। दिल्ली में उन्होंने पैरालंपिक कोटा हासिल किया था।

Advertisement

वहीं स्लोवाकिया की वेरोनिका वाडोविकोवा (250) और स्वीडन की निशानेबाज अन्ना बेन्सन (228.8) ने क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। दो बच्चों की मां 37 वर्षीय मोना फाइनल में अच्छी लय में दिखीं। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 625.5 अंक हासिल कर पांचवां स्थान हासिल किया था। बता दें कि दिसंबर 2021 में निशानेबाजी शुरू करने से पहले मोना ने शॉट पुट और पावरलिफ्टिंग में राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें- पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर्स कुंबले-द्रविड़ ने डाला वोट, राहुल ने मतदाताओं से की ये खास अपील

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 26th, 2024 at 10:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
4 घंटे पहलेे
10 घंटे पहलेे
16 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo