Advertisement

Updated April 21st, 2024 at 20:00 IST

विराट कोहली के विकेट पर विवाद, आउट होने के बाद अंपायर से झड़प, बल्ला पटका फिर डस्टबिन पर मारा हाथ

कोहली आउट होने के बाद काफी गुस्से में थे। पहले उन्होंने अंपायर से लड़ाई की उसके बाद पवेलियन लौटते वक्त बैट को पटका फिर अपने गलव्स को डस्बीन पर दे मारा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Virat Kohli
Virat Kohli | Image:Jio Cinema
Advertisement

IPL 2024: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली के विकेट ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए वे उससे बिल्कुल खुश नजर नही आए। विराट कोहली आउट होने के बाद विराट कोहली अंपायर पर बुरी तरह से चीखते नजर आए।

विराट कोहली आउट होने के बाद इतने गुस्से में थे कि पहले उन्होंने मैदान पर मौजूद अंपायर के साथ लड़ाई की उसके बाद वे जब पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने बैट को पटका फिर अपने गलव्स उतार कर डस्बीन पर दे मारा।

Advertisement

आरसीबी को जीत के लिए मिला 223 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए। आरसीबी के सामने जीत के लिए काफी बड़ा लक्ष्य रखा गया। रनचेज के दौरान विराट कोहली काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन वह 7 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली को आउट दिए जाने के बाद वह काफी नाराज नजर आए और गुस्से में उन्होंने कई गलत काम कर डाले।

Advertisement
Virat Kohli fight with Umpire

विराट कोहली नही रख पाए गुस्से पर काबू

दरअसल पारी का तीसरा ओवर करने आए हर्षित राणा ने उन्हें एक फुल टॉस गेंद डाली। विराट कोहली इस गेंद पर खुद को संभाल नहीं पाए और जैसे-तैसे उन्होंने अपना बल्ला गेंद अड़ा दिया। गेंद हवा में गई और हर्षित ने कैच पकड़ लिया।

Advertisement

हर्षित ने जब कैच लिया तो उन्हें भी यह लगा कि उनकी ये गेंद शायद नो बॉल है, हालांकि केकेआर ने आउट की अपील जरूर कर दी थी। वहीं विराट ने भी बिना किसी देरी के डीआरएस ले लिया। थर्ड अंपायर ने वीडियो रिप्ले में पाया कि गेंद नो बॉल नहीं थी और विराट को आउट करार दे दिया गया। फिर क्या था, विराट कोहली पूरी तरह से झल्ला गए और निराश होकर उन्हें वापस जाना पड़ा।

Advertisement

कोहली पर लग सकता है जुर्माना

विराट कोहली गुस्से में पवेलियन की ओर जा रहे थे, तब ही अंपायर ने उनसे कुछ कहा। विराट ने फिर गुस्से में अंपायर के बात की और इस दौरान उन्होंने कई बातें कही। विराट कोहली इसके बाद फिर से पवेलियन की ओर चल दिए। पवेलियन की ओर जाते वक्त बाहर लगे एक डस्टबिन को उन्होंने अपने हाथ से मार कर गिरा दिया। जिसके बाद उनके हाथ का गल्वस भी गिर गया। अंपायर के साथ की गई ये हरकत के कारण विराट कोहली को बीसीसीआई द्वारा फाइन का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- KKR vs RCB Live Score: केकेआर ने आखिरी गेंद पर आरसीबी को दी मात, 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला - Republic Bharat
 

Advertisement

Published April 21st, 2024 at 20:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo