Advertisement

Updated May 1st, 2024 at 23:25 IST

बटलर के कहने पर इंग्लैंड ने IPL प्लेऑफ से हटाए T20 WC टीम के खिलाड़ी, ECB ने किया खुलासा

T20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट इंग्लैंड के खिलाड़ी IPL प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ECB ने एक बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि बटलर ऐसा चाहते थे।

ECB revealed, Butler insisted on removing the players of England's T20 World Cup team from the IPL playoffs
बटलर ने इंग्लैंड की टी20 विश्व कप टीम के खिलाड़ियों को आईपीएल प्ले-ऑफ से हटाने पर जोर दिया, ECB ने किया खुलासा | Image:AP
Advertisement

IPL 2024: इंग्लैंड ने सभी IPL टीमों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने साफ कर दिया है कि उसकी T20 वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ी IPL प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे। इस बीच अब ये सामने आया है कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ही ECB को ये फैसला लेने के लिए कहा था। खुद ECB ने ये खुलासा किया है। 

ECB के प्रबंध निदेशक रॉब की ने बताया कि कप्तान जोस बटर ने T20 विश्व कप से पहले IPL के प्लेऑफ से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को हटाने पर जोर दिया था। बता दें कि IPL 2024 सीजन का प्लेऑफ चरण 21 से 26 मई तक खेला जाना है। ये तारीख पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की 4 मैचों की T20 सीरीज से क्लैश कर रही है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ी IPL प्लेऑफ के लिए भारत में नहीं रुकेंगे। 

Advertisement

T20 वर्ल्ड कप की अंतिम चरण की तैयारी पर जोर

दरअसल इंग्लैंड टीम प्रबंधन चाहता है कि 4 जून को बारबाडोस में आयरलैंड के खिलाफ अपने पहले T20 वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाड़ी अंतिम चरण की तैयारी के लिए उपलब्ध रहें। रॉब की ने ईएसपीनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा- 

Advertisement

मैंने बटलर से बहुत पहले ही पूछा और कहा, ‘देखिए, इंग्लैंड के कप्तान के रूप में आपको किसी भी हाल में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है। आप इसे कैसे देखते हैं? उन्होंने तुरंत इसके जवाब में कहा, मैं वापस आना चाहता हूं और T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले उस सीरीज में तैयारी शुरू करना चाहता हूं। 

बता दें कि बटलर ने IPL प्वॉइंट्स में शीर्ष पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के लिए दो शतक लगाए हैं। बटलर की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने 2022 में अपना T20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। बटलर के अलावा इंग्लैंड की T20 वर्ल्ड कप टीम के कई अन्य खिलाड़ी IPL में खेल रहे है। इसमें फिल साल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स), विल जैक और रीस टॉपले (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), मोईन अली (चेन्नई सुपर किंग्स), सैम करेन, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन (पंजाब किंग्स) शामिल हैं।

Advertisement

इन IPL टीमों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

ECB के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स पर पड़ने की संभावना है, क्योंकि दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है। रॉब की ने कहा कि उन्होंने IPL जाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों से पहले ही कह दिया था कि उन्हें पाकिस्तान सीरीज के लिए IPL को जल्दी छोड़ने के लिए तैयार रहना होगा। IPL का ग्रुप चरण 19 मई तक चलेगा और इंग्लैंड चाहता है कि उनके T20 वर्ल्ड कप जाने वाले खिलाड़ी अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले कुछ दिन एक साथ बिताएं।

Advertisement

रॉब की ने मंगलवार को इंग्लैंड की टीम की घोषणा करने के बाद कहा था कि आप बिना किसी कारण के लोगों को वापस नहीं बुला सकते। इसके लिए मजबूत कारण है। उदाहरण के लिए, चोट या इंग्लैंड की प्रतिबद्धताओं के बिना हम फिल साल्ट से ये नहीं कह सकते थे कि वापस आ जाओ और अगले 15 दिनों तक आराम करो। इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले एक विंडो है, जब आप खिलाड़ियों को नेशनल टीम के लिए वापस ला सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IPL सनसनी मयंक यादव को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 1st, 2024 at 23:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo