अपडेटेड 19 May 2024 at 20:59 IST

'हर कोई डर गया और जोर-जोर से रोने लगा', Air India विमान के यात्रियों ने बताया आग लगने के बाद का मंजर

बुजुर्ग महिला यात्री ने हवाई अड्डे पर बताया कि हर कोई डर गया था और जोर-जोर से रोने लगा था। आपातकालीन लैंडिंग के बाद चालक दल ने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई।

Follow : Google News Icon  
air india flight emergency landing
Air India विमान के यात्रियों ने बताया आग लगने के बाद का मंजर | Image: PTI

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर शनिवार रात को आपात स्थिति में उतारे गए कोच्चि जाने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान में सवार यात्रियों ने बताया कि किस तरह विमान के एक इंजन में आग लगने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। यात्रियों में अधिकांश बेंगलुरु से विमानन कंपनी के दूसरे विमान से रविवार दोपहर के आसपास कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।

यहां हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए यात्रियों ने कहा कि बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (केआईए) से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद आग लगने की सूचना मिलने पर वे घबरा गए। एक बुजुर्ग महिला यात्री ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, "हर कोई डर गया और जोर-जोर से रोने लगा।"

चालक दल की सराहना

उन्होंने केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के तुरंत बाद उन्हें विमान से निकालने में दिखाई गई जिम्मेदारी के लिए चालक दल की सराहना की। उन्होंने कहा, “वे बहुत जिम्मेदार थे। उन्होंने बाहर निकलने में हमारी मदद की। उन्होंने हमें बचाने के लिए हर संभव कोशिश की। हम उनके आभारी हैं।” एक अन्य बुजुर्ग महिला ने कहा कि आग लगने के बाद विमान के अंदर जोर-जोर से चीख-पुकार मच गई और लैंडिंग के तुरंत बाद सभी लोग बाहर की ओर भागे।

एक महिला यात्री ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि चालक दल ने उन्हें शांत रहने की सलाह दी और फिर जल्दी से बाहर निकलने का निर्देश दिया। एक पुरुष यात्री ने कहा कि उड़ान भरने के पांच मिनट बाद आग देखी गई। उन्होंने कहा, “इसके तुरंत बाद, आपातकालीन लैंडिंग की गई। हम सभी आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकल गए।” एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि इंजन में आग लगने से पहले चार या पांच चिंगारियां उठी थीं। 

Advertisement

सामान घर पहुंचाना का वादा

हालांकि, यात्रियों ने कोच्चि की यात्रा के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था करने में कथित देरी के कारण निकासी के बाद हवाई अड्डे पर होने वाली कठिनाइयों के बारे में शिकायत की। महिला यात्री ने कहा, “हमें वास्तव में अपने हैंड बैग हासिल करने में मुश्किल हुई, जिसमें महत्वपूर्ण चीजें थीं। सौभाग्य से, हम सभी को हमारे हैंड बैग मिल गए, लेकिन मुझे अब भी मेरा ‘चेक-इन’ सामान नहीं मिला है। एयरलाइन कर्मियों ने वादा किया था कि वे इसे मेरे घर पर पहुंचा देंगे।”

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि सभी यात्रियों और चालक दल को निकाल लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही आग का पता चल गया। उन्होंने कहा कि चालक दल के सदस्यों ने हवाई यातायात नियंत्रक को सतर्क किया और पूर्ण रूप से आपातकालीन स्थिति की घोषणा कर दी।

Advertisement

केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे का प्रबंधन देखने वाली बीआईएएल ने एक बयान में कहा, “18 मई, 2024 को बेंगलुरु से कोच्चि जाने वाली उड़ान IX 1132 के एक इंजन में आग लगने की सूचना मिलने के कारण 23:12 बजे बीएलआर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई।” बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) के प्रवक्ता ने कहा कि लैंडिंग पर तुरंत आग बुझा दी गई, सभी 179 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को विमान से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के तुरंत बाद आग पर काबू पा लिया गया।

ये भी पढ़ें: 60 साल के बुजुर्ग को किया नंगा, फिर मोटरसाइकिल से बांधकर दूर तक घसीटा... पुलिस ने क्या कहा?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 20:59 IST