अपडेटेड 19 May 2024 at 19:43 IST

'सेल्फ लव और बिरयानी...' श्रुति हासन ने शेयर की बेड सेल्फी, बताया कैसे बीतता है संडे

एक्ट्रेस श्रुति हासन ने बताया कि उनका संडे किस तरह बीतता है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक सेल्फी शेयर की।

Shruti Haasan
कैसे बीतता है श्रुति हासन का संडे | Image: Instagram

Shruti Haasan How Spends Sunday: एक्ट्रेस श्रुति हासन ने बताया कि उनका संडे किस तरह बीतता है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक सेल्फी शेयर की। फोटो में, एक्ट्रेस कैमरे की ओर देख स्माइल कर रही हैं। वह कलरफुल शर्ट पहनकर बिस्तर पर लेटी है। उन्होंने अपने बालों को बन बनाया हुआ है।

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “संडे ओवर-स्लीपिंग, सेल्फ लव और बिरयानी के लिए है।” वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति पहली बार प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ 'सलार: पार्ट 2 - शौर्यांग पर्वम' में नजर आएंगी।

यह 2023 की फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' का दूसरा पार्ट है। यह एक गिरोह के नेता की कहानी है, जो एक मरते हुए दोस्त को अन्य आपराधिक गिरोहों से मुकाबला करने का वादा करता है।

एक्ट्रेस फिलिप जॉन द्वारा निर्देशित 'चेन्नई स्टोरी' नामक रोमांटिक कॉमेडी में भी दिखाई देने वाली हैं, इसमें विवेक कालरा भी हैं। यह फिल्म तिमेरी एन. मुरारी के 2004 के सबसे ज्यादा बिकने वाली नोवेल का रूपांतरण है, जिसका नाम 'द अरेंजमेंट्स ऑफ लव' है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… कृष्णा श्रॉफ के KKK14 में शामिल की बात सुन घबरा गए थे टाइगर श्रॉफ

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 19:43 IST