Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 21:45 IST

T20 World Cup फाइनल में इन दो टीमों को देखना चाहते हैं दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा

विश्व कप में सूर्या तीसरे नंबर पर उतरें , भारत-वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं लारा

Brian Lara and the Indian team
Brian Lara and the Indian team | Image:AP/StarSports
Advertisement

T20 World cup 2024: अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भारत . वेस्टइंडीज के बीच फाइनल की ख्वाहिश जताते हुए महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को भारत के लिये तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिये ।

लारा ने यह भी कहा कि विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल होने से 2007 में हुई गलती की भरपाई हो जायेगी जब वेस्टइंडीज में हुए वनडे विश्व कप में भारत के जल्दी बाहर होने से मेजबान को काफी खामियाजा भुगतना पड़ा ।

Advertisement

भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में रखा है जबकि शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे युवा रिजर्व में हैं । सूर्यकुमार मुख्य टीम में है । लारा ने यहां स्टार स्पोटर्स द्वारा पीटीआई संपादकों से कराये गए संवाद में कहा ,‘‘ मेरी सलाह यह होगी कि सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर उतारा जाये । वह टी20 क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से है । अगर आप सर विव जैसे खिलाड़ियों से बात करें तो वह आपको बतायेंगे कि वह कैसे बल्लेबाजी को बेताब रहते थे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे सूर्यकुमार के साथ भी यही लगता है । उसे जल्दी से उतारना जरूरी है और अगर वह 10 . 15 ओवर खेल जाता है तो कमाल कर सकता है । ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगर आप उसको जल्दी उतारते हैं तो वह आपको जीत की स्थिति में पहुंचा देगा और बाद में बल्लेबाजी करने पर जीत दिला देगा ।’’ सूर्यकुमार आम तौर पर चौथे और कोहली तीसरे नंबर पर उतरते हैं ।

Advertisement

आईपीएल में कमेंट्री कर रहे लारा ने कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल हो सकता है जिससे 2007 विश्व कप में हुई त्रासदी की भरपाई हो जायेगी जब भारतीय टीम पहले दौर में बाहर हो गई थी । उन्होंने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज को अच्छा करना चाहिये । उनके पास कई सितारे हैं जो एक टीम के रूप में अच्छा कर सकते हैं । भारतीय टीम भी चयन को लेकर तमाम हंगामे के बावजूद सेमीफाइनल में होगी ।’’

लारा ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड टीम को वेस्टइंडीज बहुत पसंद है । इंग्लैंड भी अंतिम चार में होगा और चौथे स्थान पर डार्कहॉर्स के रूप में अफगानिस्तान पहुंच सकता है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल से अतीत में हुई गलती की भरपाई हो जायेगी । भारत 2007 में दूसरे दौर में नहीं पहुंच सका था और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा । हम नहीं चाहते कि ऐसा फिर हो इसलिये भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल होना चाहिये जिसमें बेहतर टीम जीते ।’’

Advertisement

भारत ने युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के रूप में चार स्पिनरों को चुना है जिनमें से दो हरफनमौला हैं । लारा ने कहा ,‘‘ चार स्पिनरों के होने पर मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहूंगा । लेकिन मुझे नहीं लगता कि चारों स्पिनर खेलेंगे । मुझे खुशी है कि चहल टीम में है । वह आईपीएल स्टार ही नहीं है बल्कि काफी दिमाग लगाकर गेंदबाजी करता है । कुलदीप भी । ये आपको विकेट दिलायेंगे और रनगति पर अंकुश भी लगायेंगे ।’’ कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही चर्चा के बीच लारा ने कहा ,‘‘ आपको अंतिम एकादश में विराट जैसा एक खिलाड़ी चाहिये ही ।’’

यह भी पढ़ें- रोहित के लिए भावुक हुए युवराज सिंह, खूबियां गिनाकर बताया- क्यों हाथों में होना चाहिए T20 वर्ल्ड कप? - Republic Bharat
 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 7th, 2024 at 21:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo