Advertisement

Updated April 21st, 2024 at 16:22 IST

Face Pack: खाने के ही नहीं स्किन के लिए भी बड़े काम का है कद्दू का बीज, होते हैं कई फायदे

हर कोई खूबसूरत और जवां दिखना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप लंबे समय तक यंगर दिखना चाहते हैं, तो कद्दू के बीज का फेस पैक आपके बेहद काम आ सकता है।

Reported by: Sadhna Mishra
Pumpkin seeds face pack
कद्दू के बीजों का फेस पैक | Image:Freepik
Advertisement

Face Fine Lines Tips: हर कोई हमेशा खूबसूरत और जवां रहना चाहता है, लेकिन एक उम्र के बाद चेहरे पर फाइन नाइन्स, रिंकल्स, झुर्रियों से समेत चेहरे पर कई तरह की परेशानियां होने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए न जाने मार्केट में मिलने वाले कौन-कौन से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार या फायदे की बजाय नुकसानदायक साबित होता है और कई सारे साइड इफेक्ट्स का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप नेचुरल तरीके से चेहरे से फाइन लाइन्स को दूर करना चाहते हैं, तो कद्दू के बीज आपके बेहद काम आ सकते हैं।

आम तौर पर कद्दू के बीजों का इस्तेमाल खाने के लिए किया जाता है, क्योंकि इसमें कई सारे पौष्टिक गुण मौजूद होते हैं, लेकिन यह स्किन केयर के लिए भी बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसके फेस पैक से त्वचा से जुड़ी कई सारी परेशानियां दूर होती हैं। अगर आप नेचुरली ग्लोइंगी और यंगर स्किन पाना चाहते हैं, तो कद्दू के बीज और एलोवेरा जेल की मदद ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कद्दू के बीज और एलोवेरा जेल का फेस पैक कैसे बनाएं और इसके फायदे क्या हैं।

Advertisement

कैसे तैयार करें एलोवेरा और कद्दू के बीजों का फेस पैक

इस पैक के लिए आपको चाहिए

Advertisement
  • 2 बड़े चम्मच कद्दू के बीज
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक बड़ा चम्मच शहद
  • एक बड़ा चम्मच दही

ऐसे करें तैयार और अप्लाई

Advertisement
  • सबसे पहले कद्दू के बीजों को पीसकर उसका पाउडर बना लें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल, शहद और दही मिक्स कर लें।
  • फिर अपने चेहरे को जेंटल क्लींजर से साफ करें और तौलि से थपथपाकर सुखा लें।
  • अब तैयार किए गए इस फेस पैक को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर अप्लाई करें।
  • जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी से इसे धो लें।

कद्दू के बीज के फेस पैक के फायदे

समय से पहले नहीं होने देता बूढ़ा
कद्दू के बीजों में विटामिन E, C और बीटा- कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जिसकी वजह से इसका फेस पैक फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने में मदद करता है और स्किन को समय से पहले बूढ़ा होने से रोकता है।

स्किन को रखें हाइड्रेटेड
कद्दू के बीजों में ओमेगा-3 और ओमेगा- 6 फैटी एसिड होते हैं, जो स्कन को हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करते हैं। इसमें मौजूद जिंक कोलेजन उत्पादन के लिए आवश्यक है, जो स्किन की इलास्टिसिटी और फर्मनेस को बनाए रखने में मदद करता है। जिससे फाइन लाइन्स, रिंकल्स समेत स्किन की कई समस्या दूर होती हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… Private Part Itching: पुरुष भी होते हैं प्राइवेट पार्ट की खुजली का शिकार, इन तरीकों से पाएं छुटकारा

Advertisement

Disclaimer: आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published April 21st, 2024 at 16:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo