Advertisement

Updated October 26th, 2018 at 15:01 IST

LIVE: CBI मुद्दे पर कांग्रेस का हल्ला बोल, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता गिरफ्तार

सीबीआई प्रमुख को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की .

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा  को लंबी छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में मार्च निकाला. कांग्रेस के इस मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए है..  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तारी दी.

Update at 2:50 pm: प्रधान मंत्री दौड़ सकते हैं, वह छुपा सकते हैं लेकिन अंत में, सच सामने आएगा. सीबीआई निदेशक को हटाने से मदद नहीं मिलेगी. प्रधान मंत्री ने सीबीआई निदेशक के खिलाफ काम किया. यह डर के कारण लिया गया फैसला था- राहुल गांधी

Update at 2:22 pm: कांग्रेस कार्यकर्ता लोधी रोड पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Update at 2:16 pm: राहुल गांधी और अन्य नेता लोधी रोड पुलिस स्टेशन पर गिरफ्तारी देने पहुंचे..​​​​​​

Update at 1:47 pm: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तारी दी.

Update at 1:27 pm: सीबीआई विवाद में सच्चाई का बाहर आना देश के हित में जरूरी है: वित्त मंत्री जेटली 

Update at 1:26 pm: सीबीआई में हाल में हुए घटनाक्रम से उसकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है : जेटली

Update at 1:21 pm: चाहे वह सीबीआई या EC हो, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सभी संस्थानों पर 'हमला' कर रहे हैं. प्रधान मंत्री सिर्फ व्यापारियों के जेब भर रहे हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे- राहुल गांधी

 

Update at 1:18 pm: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रशांसा की. 

Update at 1:10 pm: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की पुन: बहाली की मांग को लेकर निकाले गए विरोध मार्च की अगुवाई की. अशोक गहलोत, अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा, वीरप्पा मोइली और आनंद शर्मा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने उस मार्च में हिस्सा लिया जो सीबीआई मुख्यालय पहुंचने से पहले एक विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया

राहुल सीबीआई मुख्यालय के बाहर लगाए गए पुलिस बैरीकेडों के सामने एक ट्रक पर चढ़ गए. प्रदर्शनकारियों को इमारत तक पहुंचने से रोकने की खातिर वहां पुलिस बैरीकेड लगाए गए हैं.


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की पुन: बहाली की मांग को लेकर निकाले गए विरोध मार्च की अगुवाई की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर माफी मांगने को कहा. सरकार ने वर्मा से उनके सारे अधिकार लेकर उन्हें लंबी छुट्टी पर भेज दिया है.

कांग्रेस ने वर्मा के खिलाफ की गई इस कार्रवाई को “अवैध एवं असंवैधानिक” करार दिया है. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इस मार्च में हिस्सा लिया जो सीबीआई मुख्यालय के बाहर पहुंचने के बाद विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया. अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी एकजुटता दिखाते हुए इस विरोध में हिस्सा लिया. 

लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, भाकपा नेता डी राजा और तृणमूल कांग्रेस के नदीम-उल-हक कांग्रेस के इस विरोध मार्च में शामिल हुए जो लोधी रोड स्थित दयाल सिंह कॉलेज के बाहर से शुरू हुआ. 

तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा सदस्य नदीमुल हक प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे .

सीबीआई प्रमुख को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की .

बनर्जी ने कहा, ‘‘सीबीआई अब तथाकथित बीबीआई (भाजपा जांच ब्यूरो) बन गई है.’

Advertisement

Published October 26th, 2018 at 14:21 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
17 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo