Advertisement

Updated April 29th, 2024 at 23:20 IST

अमित शाह के ‘फर्जी वीडियो’ मामले में नोटिस से डरूंगा नहीं : मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि दिल्ली पुलिस के कर्मी हैदराबाद स्थित तेलंगाना कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे।

telangana cm revanth reddy compared pm modi with black cobra
सीएम रेवंत रेड्डी | Image:pti
Advertisement

Telangana: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘फर्जी वीडियो’ के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें जांच के लिए नोटिस जारी किए जाने से वह डरने वाले नहीं हैं।

पड़ोसी राज्य कर्नाटक के सेडम में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए रेड्डी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब तक चुनाव जीतने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करते रहे हैं और अब वह दिल्ली पुलिस का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। रेड्डी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि दिल्ली पुलिस के कर्मी हैदराबाद स्थित तेलंगाना कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे।

Advertisement

तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बीजेपी पर निशाना

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए गए थे, (वे) इस संबंध में नोटिस लेकर तेलंगाना गांधी भवन (प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय) पहुंचे कि हम तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री (रेवंत रेड्डी) को गिरफ्तार करेंगे। इसका मतलब है कि नरेन्द्र मोदी जी अब चुनाव जीतने के लिए ईडी, आयकर विभाग, और सीबीआई के बजाय दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

Advertisement

तेलंगाना और कर्नाटक में भाजपा की हार होगी- रेड्डी

रेड्डी ने दावा किया कि चुनाव में तेलंगाना और कर्नाटक में भाजपा की हार होगी। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा भी शामिल हुईं।

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैलाए गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘फर्जी’ वीडियो के सिलसिले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को एक मई को जांच में शामिल होने को कहा है।

पुलिस ने रेड्डी समेत पांच लोगों को भेजा नोटिस

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने रेड्डी समेत पांच लोगों को नोटिस भेजा है। रेड्डी ने उक्त वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था। रेड्डी को पूछताछ के दौरान अपना मोबाइल फोन साथ में लाने को कहा गया है जिसका इस्तेमाल ‘फर्जी’ वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करने में किया गया था। रेड्डी कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष भी हैं।

इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Election: JJP ने जारी की नई लिस्ट, इन 5 सीटों पर किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Advertisement

Published April 29th, 2024 at 23:20 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo