Advertisement

Updated April 29th, 2024 at 22:19 IST

हेड कोच बनते ही कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सामने रखा बड़ा टारगेट, कम से कम एक…

पाकिस्तान ने आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले गैरी कर्स्टन को वनडे और T20 टीम का हेड कोच बनाया है। कर्स्टन ने कोच बनते ही पाकिस्तान के सामने बड़ा लक्ष्य रख दिया है।

Gary Kirsten aims to win at least one ICC trophy in her two-year tenure of Pakistan Head Coach
गैरी कर्स्टन ने कोच बनते ही पाकिस्तान टीम के सामने रखा बड़ा लक्ष्य | Image:X/AP
Advertisement

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान (Pakistan) के नवनियुक्त हेड कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने नेशनल क्रिकेट टीम के लिए एक सामान्य लक्ष्य रखा है कि उसे अगले 3 साल में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के तीन टूर्नामेंटों में से कम से कम एक ट्रॉफी जीतनी होगी।

अब से 2026 के बीच होने वाले प्रमुख ICC टूर्नामेंट्स में अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2024 T20 वर्ल्ड कप और भारत में 2026 T20 विश्व कप के साथ-साथ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा। भारत की विश्व कप विजेता टीम के हेड कोच रह चुके कर्स्टन चाहते हैं कि बाबर आजम (Babar Azam) और उनकी टीम कम से कम एक टूर्नामेंट जीते। वर्तमान में IPL टीम गुजरात टाइटंस के मेंटॉर कर्स्टन को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम का हेड कोच बनाया था। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कर्स्टन के पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे से पहले 22 मई से अपनी नई जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है।

Advertisement

पाकिस्तान के साथ अपने कार्यकाल को लेकर बोले कर्स्टन

कर्स्टन से उनके कार्यकाल के दौरान उनके लक्ष्यों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पॉडकास्ट में कहा- 

Advertisement

अगर आप उन तीन ICC प्रतियोगिताओं में से एक जीत सकते हैं तो ये एक शानदार उपलब्धि होगी, चाहे वो आगामी T20 विश्व कप हो या अब से दो साल बाद। मेरा काम ये सुनिश्चित करना है कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। अगर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है तो हमारे पास हमेशा ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका होगा, इसलिए मेरे लिए ये समझना वाकई में महत्वपूर्ण होगा कि टीम अभी कहां हैं और टीम को शीर्ष पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होने के लिए कहां जाने की जरूरत है। 

'T20 WC की तैयारी के लिए समय की कमी'

Advertisement

कर्स्टन ने स्वीकार किया कि जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए उनके पास समय की कमी है, क्योंकि उन्हें IPL में अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी होगी। उन्होंने कहा-

मैं अभी एक जिम्मेदारी निभा रहा हूं, इसलिए इससे दूर जाना मुश्किल था, मुझे यहां अपना अनुबंध देखना है, लेकिन योजनाएं पहले से ही तैयार हैं। अंतरिम हेड कोच के रूप में अजहर महमूद बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हम इस समय बातचीत कर रहे हैं। मैं टीम को समझ रहा हूं और वो कैसे खेल रहे हैं। मैं उन्हें खेलते हुए देख रहा हूं, जो शानदार है। मेरे लिए एक त्वरित बदलाव होने जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है। हमें बस इसे स्वीकार करना होगा, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम अगले तीन हफ्तों के दौरान टीम में कुछ ढांचा बना सकते हैं और खिलाड़ियों को स्पष्टता प्रदान करें, जिनके साथ उन्हें ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप में जाने की जरूरत है।

कर्स्टन के मुताबिक पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग के टॉप चार से पांच पद में से एक है और दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ काम करने का प्रस्ताव उन्हें आकर्षित कर रहा था।

ये भी पढ़ें- T20 WC सेलेक्शन के लिए BCCI सचिव जय शाह के साथ चयन समिति की बड़ी बैठक, जान लें डेट और वेन्यू

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 29th, 2024 at 22:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo