Advertisement

Updated April 29th, 2024 at 21:44 IST

T20 WC सेलेक्शन के लिए BCCI सचिव जय शाह के साथ चयन समिति की बड़ी बैठक, जान लें डेट और वेन्यू

आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान एक-दो में हो सकता है, लेकिन इससे पहले सेलेक्शन कमेटी की BCCI सचिव जय शाह के साथ एक बैठक होने वाली है।

National selection committee important meeting with BCCI secretary Jay Shah for T20 WC selection
T20 वर्ल्ड कप सेलेक्शन से पहले BCCI सचिव जय शाह के साथ नेशनल सेलेक्शन कमेटी की बैठक | Image:PTI/X
Advertisement

T20 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की आखिरी तारीख 1 मई रखी गई है और ऐसे में अब टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर चर्चा और तेज हो गई है। एक-दो दिन में टीम का ऐलान निश्चित है, लेकिन इससे पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है। 

दरअसल अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी की टीम के सेलेक्शन को लेकर एक बड़ी बैठक होने वाली है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम को अंतिम रूप देने के लिए सेलेक्शन कमेटी मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) से मुलाकात करेगी, लेकिन टीम की आधिकारिक घोषणा एक दिन बाद हो सकती है।

Advertisement

कहां होगी सेलेक्शन कमेटी की बैठक?

बता दें कि BCCI सचिव भारतीय सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी के संयोजक हैं और उनके अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं में व्यस्त होने के कारण ये समझा जाता है कि बैठक अहमदाबाद में होगी।

Advertisement

बैठक में इन दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर होगी चर्चा

दूसरे विकेटकीपर का स्थान और टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का स्थान चयन समिति की इस बैठक में चर्चा के दो महत्वपूर्ण बिंदू होंगे। ऐसा समझा जाता है कि केएल राहुल और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए अब भी संघर्ष चल रहा है। राहुल ने मौजूदा IPL सीजन में अब तक 144 के स्ट्राइक रेट से 378, जबकि सैमसन ने 161 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं। 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने एक दशक से भी ज्यादा समय में पहली बार अपनी IPL टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के आधार पर उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकती। एक अन्य धारणा ये है कि 25 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में महज 20 के औसत और लगभग 135 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले सैमसन को केवल एक अच्छे IPL सत्र के आधार पर टीम में शामिल नहीं किया जा सकता।

राहुल को लेकर भी अलग-अलग राय

Advertisement

राहुल के मामले में ये कहा जा सकता है कि कोचिंग स्टाफ का एक सीनियर सदस्य निश्चित रूप से उन्हें शामिल कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगा, लेकिन कई लोगों का मानना है कि T20 क्रिकेट में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का दृष्टिकोण पुराना है, हालांकि धीमी कैरेबियाई पिचों पर उन्हें अब भी पांचवें या छठे नंबर पर सैमसन से बेहतर दांव माना जाता है। एक अन्य विकल्प जितेश शर्मा बेहद खराब फॉर्म में हैं, जबकि ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग का मौका नहीं मिला है। लखनऊ में पिछले मैच में उन्हें क्रीज पर समय बिताने का मौका मिला और उन्होंने अर्धशतक बनाया। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज और उपयोगी ऑफ स्पिनर तिलक वर्मा पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के साथ विकल्पों में शामिल हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- WFI ने इस्तांबुल में ओलंपिक क्वालीफायर टीम में नहीं किया कोई बदलाव, ये रही वजह

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 29th, 2024 at 21:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo