अपडेटेड 16:04 IST, May 16th 2024
गोवा के 7 स्टार होटल में रुके थे केजरीवाल, 45 करोड़ रुपये किसने लिए? SC में ED ने किया बड़ा खुलासा
Delhi News: सुप्रीम कोर्ट में ED की ओर से दलील दे रहे ASG राजू ने बड़ा खुलासा किया।

Delhi News: सुप्रीम कोर्ट में ED की ओर से दलील दे रहे ASG राजू ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हमारे पास इस बात के सीधे सबूत हैं कि गोवा चुनाव के दौरान केजरीवाल 7 स्टार होटल में रुके थे और वहीं से नकदी का लेन देन हो रहा था।
45 करोड़ रुपये किसने लिए?
ASG राजू ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी दलील में कहा- '100 करोड़ की राशि जुटाई गई। उसे अलग-अलग जगहों पर भेजा गया। फिर यह गोवा पहुंचा और चुनाव प्रचार में और AAP के लिए इस्तेमाल किया गया। न केवल रिश्वत की रकम प्राप्त की गई, बल्कि आज हमारे पास इस बात के भी सबूत हैं कि केजरीवाल गोवा के एक 7 सितारा होटल में रुके थे, जिसका बिल लाखों में है। उसका भुगतान चरणप्रीत सिंह ने किया, जिन्हें नकद मे पैसा मिला था। 45 करोड़ रुपए चरणप्रीत सिंह ने लिए जिन्होंने गोवा में उनके होटल का खर्च उठाया था।'
उन्होंने आगे कहा- 'शराब का एक कारोबारी केजरीवाल से तब मिलने जाता है जब वह शराब नीति पर विचार कर रहे होते हैं। जाहिर है इस मुलाकात का मकसद जमीन के मामले पर नहीं शराब नीति पर बात करना था।'
इसपर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 100 करोड़ में से ईडी ने केवल 2 धनराशियों का ही हिसाब दिया है। जस्टिस संजीव खन्ना ने राजू से पूछा कि क्या आपने इसे घटाकर 45 करोड़ नहीं कर दिया है? एएसजी राजू ने जवाब दिया- 'नहीं, 45 करोड का पता लगा लिया गया है।'
AAP के खिलाफ होगा मामला दर्ज
ASG एसवी राजू ने एकबार फिर कोर्ट को बताया कि जल्दी ही आबकारी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर रहे हैं। चार्जशीट दाखिल की जाएगी। हमारे पास इस बाबत समुचित सामग्री है। प्रक्रिया चल रही है। मामला पाइप लाइन में है। एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट के पुराने आदेशों के आधार पर केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही बताया। राजू ने कहा कि आरोपी के खिलाफ विश्वसनीय सामग्री मिल जाए तो गिरफ्तारी की जा सकती है।
SC ने ED से पूछा कि कितना समय आपको बहस के लिए चाहिए। ED ने 15 मिनट बताया। सिंघवी ने कहा कि उन्हें 45 मिनट चाहिए। इसपर SC ने कहा कि कल दोपहर 2.30 बजे मामले की सुनवाई के लिए लिस्ट करते है। देखते हैं कल सुनवाई पूरी हो पाती है या नहीं। सिंघवी ने कहा कि कल ही हम अपना पक्ष रख लेंगे।
पब्लिश्ड 16:04 IST, May 16th 2024