Advertisement

Updated April 29th, 2024 at 22:57 IST

PCB ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने वेन्यू, लाहौर समेत इन जगहों पर होंगे मैच

पाकिस्तान अगले साल ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए वेन्यू चुन लिए हैं।

PCB Choose Venue For 2025 ICC Champions Trophy
PCB ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वेन्यू चुने | Image:X@PCB
Advertisement

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले साल अपनी मेजबानी में होने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए वेन्यू चुन लिए हैं। PCB की ओर से कराची, लाहौर और रावलपिंडी को चुना गया है। भारत की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ की अटकलों के बीच PCB ने कहा है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा।

पिछली बार इंग्लैंड में 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी मार्च में हो सकती है। भारत ने अभी तक अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है और ऐसी अटकलें हैं कि ICC हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल करके भारत के मैच तटस्थ स्थान यानि न्यूट्रल वेन्यू पर करा सकता है। अगर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को सरकार से यात्रा की मंजूरी नहीं मिलती है तो। ICC ने साफ तौर पर कहा है कि वो किसी सदस्य देश को उसकी सरकारी नीति का उल्लंघन करने को नहीं कहेगा।

Advertisement

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा-

हमने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के लिए शेड्यूल भेज दिया है। ICC के सिक्योरिटी डेलिगेशन से बैठक अच्छी रही। उन्होने इंतजामात का जायजा लिया और हमने भी उन्हें सारी जानकारी दी। 

बता दें कि पिछले साल हुए एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया गया था। भारत के सभी मैच श्रीलंका में कराए गए थे, जबकि टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान था।

ये भी पढ़ें- 'कुछ ऐसा बनने की कोशिश मत करो…' रेड बॉल कोच बने जेसन गिलेस्पी की पाकिस्तान टीम को दो टूक

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 29th, 2024 at 22:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

20 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo