Advertisement

Updated May 10th, 2024 at 18:27 IST

तिहाड़ से CM अरविंद केजरीवाल कब निकलेंगे, क्या लोगों को करेंगे संबोधित? मंत्री आतिशी ने दिया जवाब

Atishi ने भरोसा जताया है कि सीएम केजरीवाल आज शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली और देश की जनता को जरूर संबोधित करेंगे।

Reported by: Nidhi Mudgill
Atishi and CM Arvind Kejriwal
आतिशी और सीएम अरविंद केजरीवाल | Image:Republic
Advertisement

Atishi and CM Arvind Kejriwal News : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यानी 10 मई को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। लेकिन उन्हें फिर से 2 जून को खुद को सरेंडर करना होगा। अब आम आदमी पार्टी और  INDI गठबंधन इसका जश्न मना रहे हैं। वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी इस फैसले से बेहद खुश नजर आ रही हैं और उन्होंने भरोसा जताया है कि सीएम केजरीवाल आज शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली और देश की जनता को जरूर संबोधित करेंगे। 

सीएम केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आज दोपहर में खबर आती है कि आज शाम तक अरविंद केजरीवाल को जेल से बाहर निकालने का फैसला लिया गया है। हालांकि केजरीवाल के वकिल ने 4 जून तक की रिहाई मांगी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया एक जून को खत्म हो जाएगी इसलिए उन्हें एक जून तक ही राहत दी जा रही है।

Advertisement

केजरीवाल जेल से बाहर आकर करेंगे संबोधित- आतिशी

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि, ‘अरविंद केजरीवाल आज शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे और मुझे भरोसा है कि वह दिल्ली और देश को संबोधित जरूर करेंगे। शायद ऊपर वाले का यह ईशारा है कि अब चीजे बदल रही हैं, देश के लोकतंत्र और संविधान पर जो हमला हो रहा था, उसे बदलने, रोकने का समय आ गया है।’

Advertisement
PC : ANI 

अरविंद केजरीवाल कर सकेंगे चुनाव प्रचार

अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ी और अच्छी खबर ये है कि वो चुनाव प्रचार कर सकेंगे। हालांकि, कोर्ट ने इसके साथ एक शर्त भी रखी है। दरअसल, उन्हें जिन शर्तों पर जमानत मिली है उसके अनुसार वो चुनाव प्रचार और अपने उम्मीदवारों के लिए रैली में हिस्सा तो ले सकेंगे लेकिन जिस मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा है उसके बारे में कुछ नहीं बोलेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में साफ-साफ कहा है कि दिल्ली के सीएम 11 मई से 1 जून के बीच चुनाव प्रचार करेंगे लेकिन इस केस से संबंधित बात नहीं करेंगे। इसका मतलब ये है कि वो सिर्फ चुनाव प्रचार कर पाएंगे, लेकिन अपने केस को लेकर कुछ सफाई नहीं देंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'मैंने पुतिन की आंखों में आंखें डाल कर बोला- यह युद्ध का समय नहीं'-PM

ज्यादा दिन बार नहीं रहेंगे अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत तो मिल गई है लेकिन वो ज्यादा दिनों तक जेल से बाहर नहीं रह पाएंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने जो शर्त रखी है उसके मुताबिक 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा। यानि 20 दिन तक बाहर की हवा खाने के बाद केजरीवाल को फिर जेल जाना होगा। बता दें कि लोकसभा 2024 का रिजल्ट 4 जून को आएगा। इसका मतलब है कि केजरीवाल कुछ दिनों तक चुनाव प्रचार तो कर सकेंगे, लेकिन जब नतीजे आएंगे तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार वो जेल में रहेंगे।  

यह भी पढ़ें : पवन सिंह का ब्योरा, 16.75 करोड़ के हैं मालिक,जानिए और क्या?

Advertisement

Published May 10th, 2024 at 18:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo