अपडेटेड 20 May 2024 at 20:45 IST
अक्षय कुमार ने शेयर किया पिता से जुड़ा किस्सा, 'पड़ोस के तंदुरुस्त लड़कों के साथ करवाते थे कुश्ती'
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा याद करते हुए बताया कि किस तरह उनके पिता ने पड़ोस के तंदुरुस्त और बड़े लड़कों के साथ उनकी कुश्ती की प्रैक्टिस करवायी थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Akshay Kumar Shared Story Related Father: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा याद करते हुए बताया कि किस तरह उनके पिता ने पड़ोस के तंदुरुस्त और बड़े लड़कों के साथ उनकी कुश्ती की प्रैक्टिस करवायी थी। अक्षय कुमार के पिता हरि ओम भाटिया पहलवान थे।
अक्षय क्रिकेटर शिखर धवन के टॉक शो 'धवन करेंगे' में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए और अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल बनाए रखने के बारे में बात की। साथ ही खुलासा किया कि उन्हें प्रेरणा कहां से मिलती है।
अभिनेता ने अपने पिता का एक किस्सा शेयर किया, "मैं हमेशा से स्पोर्ट्स में एक्टिव रहा हूं और हर किसी को सुझाव देता हूं कि अपने जीवन में कम से कम एक स्पोर्ट जरूर शामिल करें। मेरे पिता, जो पंजाब के पहलवान और सेना में थे, पड़ोस के उन लड़कों को बुलाते थे, जो मुझसे उम्र में बड़े और तंदुरुस्त थे, और उनके साथ कुश्ती का अभ्यास कराते थे।''
उन्होंने कहा, “वह हमें प्राइज के तौर पर कैडबरी चॉकलेट देते थे। मैंने इन चुनौतियों का आनंद लिया क्योंकि पिताजी हमेशा हमें नई तरकीबें सिखाते थे।” अक्षय ने आगे कहा, "हम सब स्कूल के लिए जल्दी उठते थे, कहीं न कहीं, यह चलन भी बन गया। जल्दी उठना एक आदत बन गई है, और मैं इसका आनंद लेता हूं। मैं सुबह के उन शांत दो घंटों को अपने लिए संजोकर रखता हूं। मैं तुरंत एक्सरसाइज के लिए नहीं जाता, मुझे सबसे पहले घर पर आराम करना अच्छा लगता है।'' 'धवन करेंगे' जियो सिनेमा प्रीमियम पर प्रसारित हो रहा है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 20:45 IST