Advertisement

Updated April 22nd, 2024 at 22:34 IST

श्रीनगर : आतंकी साजिश मामले में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, संदिग्ध डेटा, डिजिटल उपकरण जब्त

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में सोमवार को श्रीनगर में नौ स्थानों पर छापेमारी की।

Reported by: Digital Desk
NIA Raid In Srinagar
NIA Raid In Srinagar | Image:ANI
Advertisement

NIA  Raids : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में सोमवार को श्रीनगर में नौ स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला एक आतंकी साजिश से संबंधित है जिसमें आतंकी संगठनों और उनकी नव गठित इकाइयों द्वारा विस्फोटकों एवं छोटे हथियारों का उपयोग कर जम्मू-कश्मीर में हिंसा फैलाने के षडयंत्र शामिल हैं।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों और उनकी इकाइयों की संलिप्तता वाले आतंकी साजिश मामले में जम्मू कश्मीर में एक व्यापक कार्रवाई करते हुए एनआईए ने श्रीनगर में नौ स्थानों पर छापेमारी की।’’

Advertisement

छापेमारी में संदिग्ध डेटा डिजिटल उपकरण जब्त

उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में संदिग्ध डेटा और दस्तावेजों वाले डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन, अल-बद्र और अल-कायदा समेत अन्य प्रतिबंधित संगठनों एवं उनसे संबद्ध नव गठित इकाइयों के हाइब्रिड आतंकवादियों तथा उनके सहयोगियों के परिसरों में छापेमारी की गई।

Advertisement

आतंवादियों से सहानुभूति रखने वालों की तलाशी

प्रवक्ता ने बताया कि आतंवादियों से सहानुभूति रखने वालों और इन संगठनों के सदस्यों के परिसरों की गहन तलाशी ली गई। एजेंसी ने कहा कि इसकी टीम ने आतंक रोधी एजेंसी द्वारा 21 जून 2022 को स्वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज मामले में अपनी जांच के तहत व्यापक तलाशी ली।

Advertisement

युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए उकसा रहे संदिग्ध

अधिकारियों के मुताबिक, मामले में संदिग्ध लोग द रेसिस्टेंट फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े हुए हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की इकाई है। लश्कर और टीआरएफ प्रतिबंधित संगठन हैं और ये संगठन कश्मीरी युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए लगातार उकसाने में शामिल रहे हैं।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि दोनों संगठन युवाओं को बहला-फुसला कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए तैयार करते हैं और ये संगठन एक्स, टेलीग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया मंचों पर सक्रिय हैं।

इसे भी पढ़ें : 'मनमोहन का संदेश था-भारत की संपदा पर पहला हक मुस्लिमों का, PM मोदी ने..',विवाद में गिरिराज की एंट्री

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 22nd, 2024 at 22:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo