Advertisement

Updated April 17th, 2024 at 14:51 IST

कश्मीर नौका हादसा : तीन लापता लोगों की तलाश जारी, 6 की मौत

श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मगंलवार को झेलम नदी में नाव पलट जाने के बाद से लापता तीन लोगों की तलाश के लिए बुधवार को बचाव-अभियान शुरू किया गया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Kashmir boat accident
कश्मीर नौका हादसा | Image:PTI
Advertisement

Kashmir boat accident: श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मगंलवार को झेलम नदी में नाव पलट जाने के बाद से लापता तीन लोगों की तलाश के लिए बुधवार को बचाव-अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हादसे में छह लोग मारे गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की सुबह तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें झेलम नदी में लापता हुए लोगों की तलाश कर रही हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना के समुद्री कमांडो (मार्कोस) को भी राहत-बचाव अभियान में तैनात किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, अभी भी तीन लोग लापता हैं। नाव में अधिकतर स्कूल के छात्र मौजूद थे और गंदबल नौगाम इलाके में मंगलवार यह दुर्घटना का शिकार हो गई। बचावकर्मियों ने नदी से छह लोगों के शव बरामद किये।

पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण झेलम नदी के साथ ही झीलों एवं जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि नाव पर 19 लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की डूबने से मौत हो गई और दस को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Advertisement

एसडीआरएफ के उपाधीक्षक मुजफ्फर अहमद ने बताया, ''आज सुबह छह बजे तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया। हम तीन लापता लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। बचाव-अभियान जारी रहेगा।'' उन्होंने बताया कि इस बचाव अभियान को घटनास्थल से आगे चार किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया है।

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 17th, 2024 at 14:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

17 घंटे पहलेे
17 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo