Advertisement

Updated May 10th, 2024 at 15:16 IST

भारत अवसरों की खदान है... प्रगति करता है तो दुनिया का बोझ कम होता है- PM मोदी

विदेश नीति पर बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले हमारे यहां ये सोच चलती थी कि हम किस देश किस से कितनी दूरी बना के रखेंगे। मगर अब ये बदल गया है।

Reported by: Rupam Kumari
PM Modi Interview with Arnab Goswami
पीएम मोदी | Image:Republic
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने कई मुद्दों पर रिपब्लिक के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ Exclusive बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने विकसित भारत के लक्ष्य के साथ-साथ भारत अब दुनिया में अपनी पहचान कैसी बनाई है इस पर खुलकर बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा भारत अब अवसरों का खादान बन गया है। 

भारत के विदेश नीति पर बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले हमारे यहां ये सोच चलती थी कि हम किस देश किस से कितनी दूरी बना के रखेंगे। मगर मैंने इस सोच को बदली। मैंने कहा कि हम यह निश्चित करेंगे कि किस देश से कितनी निकटता बना कर रखेंगे। पहली दूरी क्राइटेरिया थी अब निकटता का विषय लाया गया।

Advertisement

आज भारत को लेकर दुनिया में कंपटीशन है-PM मोदी

पीएम मोदी ने इस बदलाव के फायदों पर बात करते हुए कहा, इसके फायदा ये हुआ कि आज दुनिया में कंपटीशन है कि भारत से निकट कैसे जाए। वो देश भारत से इतना करीब है तो मैं कितना करीब जा सकता हूं। इससे पूरी प्रकिया बदल जाती है। मेरा मानना है कि दुनिया के सारे देशों को भारत से क्यों जुड़ने का मन नहीं करना चाहिए, ऐसी सोच रखो। भारत में गोवाहाटी और कोलकाता में  साउथ ईस्ट एशिया के लिए बहुत बड़ा सेंटर बन सकता है।

Advertisement

भारत की प्रगति से किसी को खतरा नहीं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं मेरे कोलकाता को पूरे साउथ ईस्ट एशिया के लिए एक बहुत बड़ा आकर्षण स्थान क्यों नहीं बना सकता हूं ये मैं सोचता हूं। मुझे लगता है भारत की प्रगति से किसी को खतरा नहीं है। भारत जितना आगे बढ़ेगा दुनिया का बोझ उतना कम होगा। भारत के आगे बढ़ने से दुनिया चितिंत नहीं खुश है।

भारत अवसर का खादान है-पीएम मोदी

भारत की तरक्की पर रिपब्लिक के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हम GDP बढ़ा रहे हैं, हम सोलर सिस्टम बना रहे हैं। तो हम दुनिया के रैंकिंग को पॉजिटिवली प्रभावित कर रहे हैं। तो दुनिया को अच्छा लग रहा है। अब दुनिया कह रही है कि इधर-उधर मत देखो भारत को देखो। भारत अवसर का खादान है। दुनिया के सब देश अपने-अपने युवाओं को कहते हैं कंपनियों को कहते है भारत अवसरों का खादान है।

यह भी पढ़ें: 'संदेशखाली' के मुद्दे पर PM मोदी बोले- बंगाल में भयंकर ज्वालामुखी है, कब ब्लास्ट हो जाएगा पता नहीं

Advertisement

 

Advertisement

Published May 10th, 2024 at 10:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo