अपडेटेड 20 May 2024 at 20:01 IST
IPL के बीच BCCI का बड़ा कदम, पूर्वोत्तर राज्यों को मिली बड़ी सौगात; जय शाह ने खुद…
IPL का मौजूदा सीजन अब नॉकआउट चरण में पहुंच गया है। इस बीच BCCI ने 6 पूर्वोत्तर राज्यों को बड़ी सौगात दी है। इस दौरान BCCI सचिव जय शाह भी मौजूद रहे।
- खेल समाचार
- 2 min read

BCCI: पूर्वोत्तर राज्यों के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों की मदद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को 6 राज्यों में इनडोर क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमियों की आधारशिला रखी। इनडोर क्रिकेट अकादमी अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम के खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करेंगी। ये अकादमी शिलांग, ईटानगर, कोहिमा, आइजोल, इंफाल और गंगटोक में स्थित होंगी।
BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) और सचिव जय शाह (Jay Shah) की मौजूदगी में इनडोर क्रिकेट अकादमियों की आधारशिला रखी गई। जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर करते हुए BCCI की इस पहल की जानकारी दी। उन्होंने लिखा-
पूर्वोत्तर में BCCI की आगामी अत्याधुनिक इनडोर प्रशिक्षण सुविधाओं की आधारशिला रखकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
मानसून के दौरान होती थी दिक्कत
बता दें कि इससे पहले इन पूर्वोत्तर राज्यों के क्रिकेटरों को मानसून के दौरान ट्रेनिंग के लिए कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई या अहमदाबाद के प्रशिक्षण केंद्रों की यात्रा करनी पड़ती थी। BCCI ने पूर्वोत्तर क्रिकेट विकास समिति का भी गठन किया है।
Advertisement
शाह ने लिखा-
6 राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम के हमारे क्रिकेटरों को जल्द ही पूरे साल प्रशिक्षण सुविधा के लिए विश्व स्तरीय इनडोर नेट, इनडोर स्विमिंग पूल और फिटनेस सेंटर से लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मिजोरम में नए पवेलियन का निर्माण आने वाले समय में इस क्षेत्र के लिए रोमांचक होगा। ये इस क्षेत्र में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के हमारे दृष्टिकोण की दिशा में बड़ा कदम है।
इस बीच BCCI पहले से ही विस्तृत क्षेत्र और सुविधाओं के साथ बेंगलुरु में एक नई नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) बनाने की प्रक्रिया में है।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 19:55 IST