Advertisement

Updated October 24th, 2018 at 19:14 IST

CBI विवाद पर लालू प्रसाद यादव बोले - 'रात के 2 बजे घुप्प काले घने अंधेरे में संविधान के साथ खेला हो रहा है.'

राजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा , रात के 2 बजे घुप्प काले घने अँधेरे में संविधान के साथ खेला हो रहा है

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

सीबीआई में मचे  घमासान के बीच केंद्र सरकार ने आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को हटा दिया. सीबीआई में हुए इस ट्रांसफर पर विपक्षी दलों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसपर राजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा , 'रात के 2 बजे घुप्प काले घने अँधेरे में संविधान के साथ खेला हो रहा है। बाबा साहेब के संविधान पर बुरी नज़र रखने वालों जनता तुम्हारा भला नहीं करेगी। ' 

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया क्योंकि वह राफेल घोटाले के कागजात इकट्ठा कर रहे थे. 

वहीं  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वर्मा को हटाकर मोदी सरकार ने सीबीआई की आजादी में ‘‘आखिरी कील’’ ठोंक दी है.

सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘सीबीआई को व्यवस्थित तरीके से खत्म करने और कमजोर करने का काम अब पूरा हो चुका है. कभी प्रतिष्ठित जांच एजेंसी रही, लेकिन अब पीएम सुनिश्चित कर रहे हैं कि सीबीआई की निष्ठा और विश्वसनीयता दफन और खत्म हो जाए.’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘राफेल घोटाले में भ्रष्टाचार की परतों की जांच करने की इच्छा के कारण सीबीआई निदेशक को बर्खास्त किया गया? क्या यह मामले को दबाने की कोशिश नहीं है? पीएम जवाब दें.’’

सुरजेवाला ने ट्वीट किया , ''सीबीआई को व्यवस्थित तरीके से खत्म करने और कमजो करने का काम अब पूरा हो चुका है. 

बहरहाल, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इन आरोपों को ‘‘बकवास’’ करार दिया कि वर्मा को इसलिए हटाया गया क्योंकि वह राफेल करार की जांच करना चाह रहे थे.

उन्होंने कहा कि वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को हटाने का फैसला केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की सिफारिशों पर आधारित है. पूर्व कानून मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने कहा कि सीबीआई निदेशक को हटाया जाना ‘‘अवैध, अनैतिक और असंवैधानिक’’ है.

यह भी पढ़े - राहुल गांधी बोले- राफेल 'घोटाले' के कागजात इकट्ठा कर रहे थे CBI डायरेक्टर, इसलिए भेजा दिया छुट्टी पर...

यह भी पढ़े - जाने कौन हैं CBI की कमान हाथों में लेने वाले एम नागेश्वर राव

Advertisement

Published October 24th, 2018 at 18:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
17 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo