Advertisement

Updated March 11th, 2024 at 18:00 IST

Delhi Metro: येलो लाइन में तकनीकी खराबी से लोगों को भारी परेशानी, कश्मीरी गेट स्टेशन खाली कराया गया

Delhi Metro: येलो लाइन पर एक हफ्ते में ऐसा दूसरी बार हुआ जब मेट्रो में खराबी हुई और लोगों की समस्याएं बढ़ गई।

Reported by: Ruchi Mehra
delhi metro
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी | Image:Republic
Advertisement

Delhi Metro News: रोजाना हजारों लोग अपनी यात्रा को सुविधाजनक बनाने और ट्रैफिक से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो का सहारा लेते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से आए दिन मेट्रो में तकनीकी खराबी के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर येलो लाइन रूट के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

सोमवार (11 मार्च) की दोपहर करीब 2 बजे एक बार फिर से समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी जाने वाली मेट्रो को तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते कश्मीरी गेट पर मेट्रो को खाली करवाया गया। 

Advertisement

कश्मीरी खेट पर खाली कराई गई मेट्रो

आज दोपहर को ट्रेन कई स्टेशनों पर पहले तो काफी देर तक रुक-रुककर चली रही थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। उसके बाद कश्मीरी गेट पर ट्रेन को खाली करवा दिया, जिसके चलते वॉयलेट लाइन पर काफी भीड़ हो गई।

Advertisement

बता दें कि एक हफ्ते में ऐसा दूसरी बार हुआ जब मेट्रो में खराबी हुई और लोगों की समस्याएं बढ़ गई। कुछ दिनों पहले ही येलो लाइन पर मेट्रो में खराबी हुई थी, जिसके चलते लोगों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। 

4 दिन पहले भी हुई थी खराबी

इससे पहले 7 मार्च को दिल्ली मेट्रो में येलो लाइन के विश्वविद्यालय और कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच ट्रैक सर्किट ड्रॉप (सिग्नलिंग) में समस्या आ गई है। इस वजह से समयपुर बादली और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गई थी। उस दौरान मेट्रो में समस्या दोपहर को शुरू हुई थी और शाम करीब सवा पांच बजे तक बनी रही। 

इस दौरान यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। मेट्रो स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। इतना ही नहीं स्टेशन के एंट्री गेट तक लंबी लाइन लग गई थी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अधिकारियों ने रात में ट्रेनों का परिचालन बंद होने पर तकनीकी खराबी को ठीक करने की बात कही थी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: डॉन चढ़ेगा घोड़ी, तिहाड़ से निकलेगी बारात, पुलिसवाले होंगे 'बाराती'
 

Advertisement

Published March 11th, 2024 at 15:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo