Advertisement

Updated March 28th, 2024 at 14:06 IST

Uttarakhand: नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा कारसेवा प्रमुख की हत्या, हमलावरों ने बरसाईं गोलियां

Uttarakhand: उत्तराखंड के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा कारसेवा प्रमुख की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kajal .
Shooting, shot dead, gun, firing
नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा कारसेवा प्रमुख की हत्या | Image:ANI/Representative
Advertisement

Uttarakhand: उत्तराखंड में नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के कारसेवा डेरा प्रमुख की दो बाइक सवार हमलावरों ने बृहस्पतिवार को तड़के गुरुद्वारा परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ ने संवाददाताओं को बताया कि गोली लगने से घायल बाबा तरसेम सिंह को खटीमा के एक अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा, “ हमारे पास हमलावरों की (सीसीटीवी कैमरे की) वीडियो है, जिसमें वे साफ दिख रहे हैं। वे दोनों सिख हैं।” उन्होंने कहा कि घटना के बाद वे फरार हो गए।

Advertisement

नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा सिखों के लिए श्रद्धेय स्थान है जो राज्य के उधम सिंह नगर जिले में रुद्रपुर-टनकपुर मार्ग पर स्थित है। मंजूनाथ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सुबह करीब सवा छह बजे हमलावर गुरुद्वारे में प्रवेश करते हैं और फिर वे सिंह को राइफल से गोली मार देते हैं।

उन्होंने बताया कि गोली मारने वाला शख्स बाइक पर पीछे बैठा था। एसएसपी ने बताया, “ कुर्सी पर बैठे सिंह को दो गोली मारी गईं। पहली गोली सामने से और दूसरी गोली पीछे से मारी गई। सिंह ज़मीन पर गिर गए।” उन्होंने बताया कि डेरा कारसेवा प्रमुख के हमलावरों को पकड़ने के लिए आठ पुलिस दलों को काम पर लगाया गया है।

Advertisement

घटना को ‘गंभीर’ बताते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने कहा कि वारदात की तफ्तीश के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है जिसमें विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस के कर्मी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “ अगर घटना के पीछे कोई साजिश है तो इसका पर्दाफाश किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी।'' कुमार ने बताया, “ हम हमलावरों को जल्द पकड़ लेंगे।”

Advertisement

ये भी पढ़ें: Fertility Diet: बेबी प्लानिंग में मदद करेंगे ये अमेजिंग फूड्स, आज ही करें डाइट में शामिल

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published March 28th, 2024 at 14:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo