Advertisement

Updated April 22nd, 2024 at 13:24 IST

पश्चिम बंगाल में 25000 लोगों की जाएगी नौकरी, शिक्षक भर्ती परीक्षा 2026 रद्द; ममता सरकार को बड़ा झटका

कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को भी सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश सुनाया था, जिसके बाद पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया था।

Reported by: Ravindra Singh
Calcutta High Court
कलकत्ता हाईकोर्ट | Image:PTI
Advertisement

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका लगा है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालयों में राज्य स्तरीय चयन परीक्षा-2016 (SLST) की चयन प्रक्रिया सोमवार को अमान्य घोषित कर दी है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस परीक्षा के जरिए हुई सभी नियुक्तियों को रद्द करने का आदेश दिया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति देबांग्शु बसाक और न्यायमूर्ति मोहम्मद शब्बार राशिदी की खंडपीठ ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में और जांच करने तथा तीन महीनों में एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। 

पीठ ने पश्चिम बंगाल विद्यालय सेवा आयोग को नयी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया। उल्लेखनीय है कि 24,640 रिक्त पदों के लिए 23 लाख से अधिक अभ्यथिर्यों ने 2016 एसएलएसटी परीक्षा दी थी। कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को भी सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश सुनाया था, जिसके बाद पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल पश्चिम बंगाल के इस बड़े घोटाले में से लगभग 5 हजार लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं जो कि फर्जी तरीके से इस परीक्षा में चयनित किए गए थे।

Advertisement

 

The Calcutta High Court’s judgment on the SSC recruitment scam in West Bengal is massive. Approx 25,735 jobs (Group C, Group D, Secondary and Senior Secondary) have been declared null and void.

It bares open the brazen corruption of Mamata Banerjee’s Govt. Over 51 crore rupees… pic.twitter.com/jk29KqGro8

— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 22, 2024

बीजेपी नेता अमित मालवीय का ममता सरकार पर हमला

कलकत्ता हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्ज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'पश्चिम बंगाल में एसएससी भर्ती घोटाले पर कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला बड़ा है। लगभग 25,735 नौकरियां (ग्रुप सी, ग्रुप डी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी) को शून्य घोषित कर दिया गया है। यह ममता बनर्जी सरकार के खुले भ्रष्टाचार को उजागर करता है। पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से 51 करोड़ रुपये और सोना बरामद किया गया। उन्होंने जेल दस्तावेजों में अपने प्राथमिक संपर्क के रूप में ममता बनर्जी का उल्लेख किया।'

Advertisement

सरकार का सबसे बड़ा प्रायोजित घोटाला

बीजेपी नेता इतने पर ही नहीं चुप हुए उन्होंने आगे लिखा, 'टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य, जीबन कृष्ण साहा, टीएमसी यूथ विंग के नेता कुंतल घोष, शांतनु बंद्योपाध्याय और पिसी-भाइपो जोड़ी के जीवन पक्षी कालीघाट एर काकू उर्फ सुजय कृष्ण भद्र को भी गिरफ्तार किया गया है। आकार में बहुत छोटे ऐसे ही घोटालों के लिए मुख्यमंत्री जेल जा चुके हैं। यह निस्संदेह सबसे बड़ा सरकार प्रायोजित भर्ती घोटाला है। लाखों युवाओं का जीवन बर्बाद हो गया है।' 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः निषाद पार्टी चीफ और यूपी के मंत्री संजय निषाद पर हमला, नाक से निकला खून

Advertisement

Published April 22nd, 2024 at 13:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo