Advertisement

Updated April 22nd, 2024 at 22:27 IST

कौन हैं मुकेश दलाल? जिन्होंने Lok Sabha Election में काउंटिंग से पहले ही PM मोदी को दिला दी पहली सीट

मुकेश दलाल को जीत का सर्टिफिकेट मिल गया है। गुजरात की राजनीति में यह पहली बार है जब लोकसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीता है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
Surat Lok Sabha Seat Winner Mukesh Dalal
कौन हैं मुकेश दलाल? | Image:PTI
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक सीट पर जीत हासिल करली है। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से अन्य उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापस लिए जाने के बाद सोमवार को बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल (Mukesh Dalal) को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

मौजूदा लोकसभा चुनाव में बीजेपी की यह पहली जीत है। जिलाधिकारी सह चुनाव अधिकारी सौरभ पारधी ने मुकेश दलाल को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपने के बाद कहा, 'मैं घोषणा करता हूं कि बीजेपी उम्मीदवार मुकेश कुमार चंद्रकांत दलाल को सूरत संसदीय क्षेत्र से सदन के लिए विधिवत निर्वाचित घोषित किया जाता है।' बतादें, गुजरात की सभी 26 सीट के लिए सात मई को मतदान होना था, लेकिन सूरत सीट का नतीजा पहले ही आ जाने के कारण अब 25 सीट पर मतदान होगा।

Advertisement

8 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया नामांकन

सूरत जिला चुनाव कार्यालय के अनुसार मुकेश दलाल को छोड़कर सूरत लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी 8 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है। जिनमें चार निर्दलीय, तीन छोटे दल और बहुजन समाज पार्टी के प्यारेलाल भारती शामिल हैं। रविवार को निर्वाचन अधिकारी ने सूरत सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भाणी का नामांकन रद्द कर दिया था। कुम्भाणी का नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी के वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले सुरेश पडसाला का नामांकन पत्र भी रद्द कर दिया था।

Advertisement

कौन हैं मुकेश दलाल

सूरत सीट बीजेपी का गढ़ रही है। 1989 से इस सीट पर बीजेपी जीतती आ रही है। सूरत को उद्योग के लिहाज से भी अहम माना जाता है। निर्विरोध निर्वाचित हुए मुकेश दलाल सूरत में बीजेपी के महासचिव हैं। मोढ वणिक समुदाय से आने वाले मुकेश दलाल 1981 में बीजेपी से जुड़े थे। उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का खास माना जाता है। दलाल सूरत नगर निगम (एसएमसी) में 3 बार पार्षद, 5 बार स्थायी समिति के अध्यक्ष, सूरत पीपुल्स कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में एसडीसीए समिति के सदस्य हैं। इसके अलावा बीजेपी युवा मोर्चा में के लिए भी प्रदेश स्तर पर काम कर चुके हैं।

Advertisement

गुजरात में पहली बार निर्विरोध निर्वाचित

मुकेश दलाल को जीत का सर्टिफिकेट भी मिल गया है। गुजरात की राजनीति में यह पहली बार है जब लोकसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीता है। 2024 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की यह पहली जीत है। देश में अब तक 29 उम्मीदवार निर्विरोध लोकसभा का चुनाव जीते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'चारा खाया, अलकतरा पिया और अब परिवारवाद को समर्पित,' कांग्रेस और RJD पर बरसे सम्राट चौधरी

Advertisement

Published April 22nd, 2024 at 19:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

14 घंटे पहलेे
21 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo