Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 12:06 IST

चाहे जो कार्रवाई करना है करें, मैं चुनाव लड़ूंगी: परमपाल कौर सिद्धू ने पंजाब सरकार को दी चुनौती

VRS का आवेदन अस्वीकार किए जाने के बाद IAS अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू ने बुधवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार को चुनौती दे

Parampal Kaur Sidhu Resign
परमपाल कौर सिद्धू | Image:Social Media
Advertisement

स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का आवेदन अस्वीकार किए जाने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू ने बुधवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ कोई भी कदम उठा सकती है, लेकिन वह लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगी।

सिद्धू 2011 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह भाजपा के टिकट पर बठिंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

Advertisement

उन्होंने पिछले महीने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का अनुरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया था और तीन महीने की नोटिस अवधि की शर्त को माफ करने का अनुरोध किया था। बाद में, वह दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हो गईं।

राज्य सरकार ने इस्तीफा के लिए दिए गए आधार को ‘गलत’ करार देते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और उन्हें तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने को कहा। साथ ही, ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

Advertisement

केंद्र के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने पहले ही उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है।

राज्य सरकार के पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिद्धू ने बुधवार को कहा कि उन्हें केंद्र ने पहले ही कार्यमुक्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह पंजाब में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद राज्य सरकार को अपना जवाब सौंपेंगी।

Advertisement

सिद्धू ने बठिंडा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘वे (आप सरकार) केवल मेरा समय बर्बाद करना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी सेवानिवृत्ति के बाद जो करना चाहती हूं वह कर सकती हूं। मैं अब लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आयी हूं और मेरा एकमात्र लक्ष्य बठिंडा के विकास के लिए काम करना है।’’

Advertisement

सिद्धू, अकाली दल नेता सिकंदर सिंह मलूका की पुत्रवधू हैं।

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 12:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo