Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 12:41 IST

नवनीत राणा के 15 सेकंड के लिए छोड़ दो वाले बयान पर भड़के वारिस, कहा-पठान बोलता तो आसमान टूट पड़ता...

वारिस पठान ने नवनीत राणा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो दो मिनट के लिए पुलिस हटाकर क्या करेंगी?

Reported by: Kanak Kumari
Navneet Rana Waris Pathan
नवनीत राणा और वारिस पठान | Image:ANI/PTI
Advertisement

लोकसभा चुनाव के बीच हैदराबाद में सियासी भूचाल आ गया है। चुनाव से पहले राजनीतिक दल लगातार प्रचार कर रही है। चुनावी प्रचार के दौरान तमाम पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमला बोलते भी नजर आ रहे हैं। इस बीच हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार माधवी लता के लिए चुनावी प्रचार करने बीजेपी सांसद नेता नवनीत राणा ने जनसभा को संबोधित किया। अपने जनसंबोधन के दौरान उन्होंने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन औवैसी पर जोरदार हमला किया। वहीं अब नवनीत राणा के बयान पर AIMIM नेता वारिस पठान बौखला उठे। उन्होंने जमकर नवनीत राणा पर पलटवार किया है।

वारिस पठान ने कहा, “नवनीत राणा को इस मर्तबा समझ आ गया है, वो अमरावती से बुरी तरह चुनाव हार रही हैं। अमरावती से आनंद राज से अंबेडकर जी चुनाव जीत रहे हैं, जिनको हमारी पार्टी मजलिस ने समर्थन दिया था। उनको जो ये झटका पड़ा है और सदमा उनके दिमाग में जो लगा है उसे वो बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं।”

Advertisement

'15 सेकेंड में पुलिस हटाकर मुसलमानों का कत्ल करवा देंगी...?'

उन्होंने कहा कि क्या करेंगी 15 सेकेंड के लिए पुलिस को हटाकर? सारे मुसलमानों को मार डालेंगे? कत्लेआम कर देंगे? अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, क्या कर रहा पुलिस प्रशासन? क्या चुनाव में ऐसे बयान की अनुमति है? बीजेपी अपनी ओछी हरकतों पर आ गई है। मुसलमानों को गालियां दो, 15 सेकेंड के लिए हटा दो सबको मार डालेंगे, नफरत फैलाओ ये ही इनकी मंशा रह गई है।

Advertisement

नवनीत राणा के किस बयान पर मचा बवाल?

अकबरूद्दीन के 15 मिनट पुलिस हटा दो वाले बयान पर नवनीत राणा ने ओवैसी को घेरते हुए कहा, "छोटा भाई बोलता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो फिर हम दिखाते हैं, हम क्या करते हैं तो मैं उनको कहना चाहती हूं कि छोटे भाईसाहब आपको तो 15 मिनट लगेंगे लेकिन हमें सिर्फ 15 सेंकड लगेंगे। 15 सेकंड के लिए अगर पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को यह पता भी नहीं चल पाएगा कि वे कहां से आए और कहां गए।"

Advertisement

नवनीत राणा पर फूटा वारिस पठान का गुस्सा

भड़कते हुए AIMIM नेता ने कहा, "बीजेपी को पता चल गया है अबकी बार इनको 200-250 पार करना भी मुश्किल हो चुका है। अगर ये लफ्ज वारिस पठान बोलता तो आसमान टूट पड़ता। मेरे खिलाफ FIR हो जाती, मुझे जेल में डाल दिया जाता। पर अब क्यों सब खामोश बैठे हैं? पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग इस घटिया बयानबाजी का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की जाए।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में 5वीं गिरफ्तारी, दो और एक्टरों के घरों की भी की थी रेकी

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 10:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo