Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 09:09 IST

दाऊद पर मुंबई पुलिस ने कसा शिकंजा, करीबी सलीम के खिलाफ 'लुक आउट सर्कुलर' जारी

डोला एक समय भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी था।

Representative image of Mumbai Police
मुंबई पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:PTI
Advertisement

Mumbai Police: महाराष्ट्र के सांगली जिले में 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्ती के मामले में मुंबई पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर सलीम डोला के खिलाफ बुधवार को ‘लुक आउट सर्कुलर’ जारी किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि डोला एक बड़ा मादक पदार्थ तस्कर है, जिसे अपराध शाखा ने वांछित आरोपी घोषित किया है। डोला एक समय भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी था।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि डोला मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े कई मामलों में भी वांछित है। पुलिस ने पूर्व में पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक विनिर्माण इकाई पर छापा मारकर मेफेड्रोन तस्करी का भंडाफोड़ किया था।

आपको बता दें कि पिछले महीने मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में ड्रग्स बनाने की एक फैक्ट्री पर छापेमारी की थी. वहां से पुलिस को 122.5 किलोग्राम MD ड्रग्स मिला था जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 252 करोड़ रुपए है। पुलिस इसके बाद से इसके नेटवर्क की तलाश में उतर गई थी। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Mumbai News: मुंबई में मौत के 'चिकन शोरमा' से कोहराम

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 09:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo