Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 21:08 IST

मतदान के बाद PM मोदी कॉन्फिडेंट, बोले- दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा, ये दो फैक्टर बनेंगे टर्निंग प्वाइंट

दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखकर बड़ी बात कही है।

Reported by: Rupam Kumari
PM Modi
PM Modi | Image:PTI/File
Advertisement

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान समाप्त हो गया। मतदान प्रकिया सुबह 7 बजे शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक चली। हिंसा की कोई घटना कहीं से सामने नहीं आई है। सभी सीटों पर शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न हुआ। मतदान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखकर बड़ी बात कही।

दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद EVM मशीनों को सील किया जा रहा। दूसरे चरण के वोटिंग परसेंटेज की बात करे तो नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में सबसे ज्यादा मतदान हुआ। शाम बजे के आंकड़ों के मुताबिक, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 77.93 फीसदी वोटिंग हुई तो मणिपुर में लगभग 76 फीसदी मतदान हुआ। बंगाल में तीन लोकसभा सीट पर पांच बजे तक 72 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए तो बिहार और उत्तर प्रदेश में सबसे कम लगभग 53 फीसदी मतदान हुआ। दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद PM मोदी ने अपने X हैंडल पर ट्वीट कर लिखा- दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा।

Advertisement

दूसरे चरण के मतदान पर पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने X पर लिखा, दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा। देशभर की जनता जिन्होंने आज मतदान किया सभी को आभार। NDA को मिला बेजोड़ समर्थन विपक्ष को और अधिक निराश करने जा रहा है। मतदाता NDA का सुशासन चाहते हैं। युवा और महिला मतदाता NDA को मजबूत समर्थन दे रहे हैं।

Advertisement

देश की जनता NDA के साथ-PM मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री ने 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के बाद भी यही बात कही थी। सत्तारूढ़ गठबंधन को अच्छा समर्थन मिला है। उन्होंने कहा था कि यह स्पष्ट है कि भारत की जनता बड़ी संख्या में NDA के लिए मतदान कर रही है। दूसरे चरण के मतदान शुरू होने से पहले भी पीएम मोदी ने देश की जनता से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की थी।

पीएम मोदी ने जनता से की थी ये अपील

पीएम मोदी ने X पर लिखा था, लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!

Advertisement

यह भी पढ़ें:  मीसा भारती का नाम लालू ने नहीं इस बड़े नेता ने रखा, दिए थे 500 रुपये...

 

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 21:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo