Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 14:47 IST

'मुस्लिम आरक्षण' पर दांव लगाकर INDI करना चाहता है नैया पार? लालू के बयान पर भूचाल, BJP ने निकाली हवा

राजद नेता लालू यादव ने 'मुस्लिम आरक्षण' के समर्थन में बात की है। बीजेपी का कहना है कि बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
bjp sudhanshu trivedi on rjd leader lalu yadav
मुस्लिम आरक्षण पर लालू यादव को सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब दिया। | Image:facebook
Advertisement

Muslim Reservation: कर्नाटक और तेलंगाना के बाद अब मुस्लिम आरक्षण पर छिड़ी बहस बिहार तक पहुंच चुकी है। बिहार में इसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने की है। अब भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है कि ये पायलट प्रोजेक्ट है, जिसे INDI गठबंधन के दल पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। बीजेपी का कहना है कि बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता है। संविधान ये लोग बदलना चाहते हैं, तेलंगाना और कर्नाटक में बदल चुके हैं। लालू प्रसाद यादव ने साफ कर दिया है, जिससे कोई किंतु परंतु की बात अब नहीं रही है।

राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने खुलकर 'मुस्लिम आरक्षण' के समर्थन में बात की है। लालू ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। इससे भड़की भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन आशंकाओं को व्यक्त कर रहे थे, वो दिख रही हैं। मुस्लिम आरक्षण पर लालू प्रसाद यादव ने जो बयान दिया है, वो गंभीर विषय है। वो (लालू) एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण मारकर देना चाहते हैं। संविधान किसके आने से खतरा होगा, वो साफ हो गया है।

Advertisement

'RJD के MY समीकरण में M प्राथमिक हो गया'

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब मुस्लिम आरक्षण की पूरी फिल्म जारी होने की तस्वीर साफ हो गई है। मुस्लिम आरक्षण का जिन्न INDI गठबंधन के चिराग से बाहर निकल कर दक्षिण से लेकर अब गंगा के मैदान तक पहुंच कर भारत के आकाश पर दिख रहा है। लालू यादव ने जो बयान दिया है, उसमें गौर करने लायक बात ये है कि हां मिलना चाहिए। आगे सबसे गंभीर शब्द था- पूरा का पूरा। यदि पूरा का पूरे मुस्लिम समाज को आरक्षण मिलना चाहिए तो ये साफ हो गया कि SC, ST और OBC का हिस्सा मारकर वो मुस्लिम समाज को आरक्षण देना चाहते हैं। ये आशंका सत्य साबित हो गई। इससे एक और बात साफ हो गई की अब RJD के MY समीकरण में M प्राथमिक हो गया और Y पीछे रह गया। प्रचलित धारणा के हिसाब से M का अर्थ मुस्लिम और Y यादव माना जाता था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: राधिका खेड़ा ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, भाजपा का थामा दामन

राम गोपाल यादव पर भड़के सुधांशु त्रिवेदी

मुस्लिम आरक्षण के पक्षधरों को जवाब देने के बाद सुधांशु त्रिवेदी ने राम मंदिर का विरोध करने वाले नेताओं को भी लताड़ा है। बीजेपी प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वो राम मंदिर बेकार बताते हैं। आगरा का मुगल गार्डन अच्छा और कब्रिस्तान बनाया, वो अच्छा कहते हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन साफ करे कि राम मंदिर बेकार है। क्या ये लोग दुबारा राम मंदिर पर ताला लगने का इरादा रखते हैं।

चुनावों के बीच 'मुस्लिम आरक्षण' बड़ा मुद्दा बना

फिलहाल चुनावों के बीच 'मुस्लिम आरक्षण' एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। फिलहाल जिस तरह तेलंगाना और कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण दिए जाने का दावा है और अब बिहार में लालू प्रसाद यादव ने मामले को तूल दिया है, तो इसे विपक्ष की वोटबैंक की राजनीति समझा जा रहा है। शायद INDI गठबंधन के दल भी 'मुस्लिम आरक्षण' खेलकर चुनाव में वोट बंटोरने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी भी ये आरोप लगातार लगा रही है।

लोकसभा चुनावों के बीच बीजेपी लगातार दावा कर रही है कि कर्नाटक और तेलंगाना की कांग्रेस सरकार धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण में कटौती करके 4 प्रतिशत आरक्षण मुस्लिम को दिया जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि मुस्लिम आरक्षण संवैधानिक नहीं है। बीजेपी कह रही है कि संसद में जब तक पार्टी का एक भी सांसद है, एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं होगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा- केजरीवाल दिल्ली के सीएम हैं, इनके खिलाफ कोई केस...

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 14:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

23 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo